रोहतक में शादी समारोह के दौरान जबरदस्त फायरिंग, भाऊ गैंग पर शक

रोहतक के एक मैरिज प्लेस के बाहर हुई गोलीबारी में एक फाइनेंसर की मौत हो गई और एक अन्य घायल। कार सवार बदमाशों ने की फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी।

रोहतक। दिल्ली की तरह हरियाणा में भी क्राइम के मामले में लगातार बिगड़ते चले जा रहे हैं। हाल ही में एक मामला हरियाणा के रोहतक से जुड़ा सामने आ रहा है। जहां कुछ कार सवार बदमाशों ने मैरिज प्लेस के सामने फायरिंग करना शुरू कर दी, जिसमें एक फाइनेंसर की मौत हो गई। वहीं, दूसरा व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया, जिसका इलाज इस वक्त हॉस्पिटल में चल रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

मृतक की पहचान झज्जर के गांव डीघल के रहने वाले मंजीत के तौर पर हुई है। जोकि फाइनेंस का काम किया करता था और दिल्ली में बतौर पुलिस कांस्टेबल का ड्यूटी भी निभा चुका था। वहीं, घायल व्यक्ति का नाम मंदीप बताया जा रहा है जोकि बलम गांव का रहने वाला है। इस हमले के पीछे हिमांशु भाऊ गैंग का नाम सामने आ रहा है। इस मामले में सामने आई जानकारी के मुताबिक मंजीत और मंदीप दोनों रोहतक के गांव किलोई में शुक्रवार के दिन शादी में शामिल होने के लिए आए थे। जिस जगह शादी रखी गई थी। उसी जगह इस घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया था।

Latest Videos

7 से 8 गोलियों की हुई फायरिंग

बदमाश काले रंग की स्कॉर्पियों में सवार होकर आए थे। उन्होंने मौके देखकर दोनों पर फायरिंग करना शुरू कर दी। मंजीत पर कम से कम 7 से 8 गोलियां चलाई गई। गोली लगने के बाद मंजीत रोड़ पर ही लेट गया। और वहीं, मंदीप को एक गोली लगी वो भी नहीं उट पाया। ऐसे में मैरिज प्लेस में मौजूद लोग गोलियां की आवाज सुनकर बाहर आए और उन्होंने तरंत ही मंदीप औऱ मंजीत को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया, जहां पर मंजीत को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, मंदीप का इलाज इस वक्त चल रहा है। इस पूरे मामले को लेकर सदर थाने के जांच अधिकारी सोहन लाल ने बताया कि उन्होंने मृतक के भाई मुकेश कुमार की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। मुकेश ने कहा कि उनका छोटा भाई मंजीत अविवाहित है। दोनों अपने चाचा की लड़की की शादी में गए हुए थे।

ये भी पढ़ें-

गर्भवती महिला के प्राइवेट पार्ट में फंसा रहा बच्चा, खून की हुई उल्टियां

₹355 करोड़ का बिजली बिल देख उड़े उपभोक्ता के होश, हुई ये लापरवाही

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December