₹355 करोड़ का बिजली बिल देख उड़े उपभोक्ता के होश, हुई ये लापरवाही

Published : Dec 06, 2024, 02:29 PM IST
bill

सार

सोनीपत में एक व्यक्ति को ₹355 करोड़ का बिजली बिल आया, जिससे हड़कंप मच गया। बिजली विभाग ने इसे तकनीकी खराबी बताया और बिल सुधार दिया। जल्द ही प्रीपेड मीटर लगने की भी खबर है।

सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में एक शख्स के पास 355 करोड़ रुपए बिजली का बिल आया है। ये बिल केवल 25 दिन का है। इसके जरिए बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। दरअसल बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही इसके जरिए देखने को मिल रही है। बिजली के बिल को देखकर लवेश गुप्ता की आंखें फटी की फटी रह गई। ऐसे में उन्होंने बिना देरी करें बिजली विभाग के अधिकारियों से इस बारे में संपर्क किया। विभाग ने बताय कि ऐसा तकनीकी खराबी के चलते हुआ है। 16 लोगों के पास इस तरह का गलत बिल पहुंचा है। सभी बिलों को ठीक कर दिया गया है।

इस पूरे मामले को लेकर सिटी एसडीओ सचिन दहिया ने बताया कि जिन लोगों ने अपना बिजली लोड बढ़वाया था, उन्ही के बिजली के बिलों में दिक्कत आई है। इसी के चलते 16 लोगों को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन सभी 16 लोगों के बिलों को ठीक कर दिया गया और इस बारे में उन्हें सूचित भी करवा दिया है। सभी गलत बिलों में सुधार कर दिए गए हैं। बिजली के बिल की बड़ी रकम 355 करोड़ रुपये को देखकर लवेश गुप्ता बुरी तरह से घबरा गए। उन्होंने अपनी बात में कहा कि बिजली विभाग को अपनी बिलिंग सिस्टम को और मजबूत करना चाहिए। ताकि आगे चले इस तरह की परेशानी का सामना लोगों को ना करना पड़े।

जल्द लगेंगे घरों में प्रीपेड मीटर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा सरकार ने हाल ही में एक फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले से लाखों लोगों के घर प्रभावित होने वाले हैं। यहां हम बात कर रहे हैं प्रीपेड मीटर की। इस मीटर को इस्तेमाल करने के लिए उपभोक्ता को पहले से ही रिचार्ज करवाना पड़ेगा। बैलेंस खत्म होने पर बिजली को काट दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें-

हरियाणा की धागा फैक्ट्री में लगी भयानक आग, 2 बहनों के इकलौत भाई की मौत, 3 झुलसे

दहेज की आड़ में विवाहिता के साथ खौफनाक काम, भाई को ऐसे हुआ ससुराल वालों पर शक

 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच