हरियाणा की धागा फैक्ट्री में लगी भयानक आग, 2 बहनों के इकलौत भाई की मौत, 3 झुलसे

पानीपत की एक धागा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 2 कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से झुलस गए। दमकल की 20 गाड़ियों ने 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शॉर्ट सर्किट को हादसे का कारण बताया जा रहा है।

पानीपत। हरियाणा के पानीपत से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। बीती रात को एक धागा फैक्ट्री में आग लग गई। इस आग की चपेट में आकर 2 कर्मचारी मर गए। वहीं, आग में झुलसे 3 कर्मचारियों को सिविल हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। उनकी हालत इस वक्त गंभीर बनी हुई है। बाद में 2 घायल लोगों को रोहतक के पीजीआई में रेफर कर दिया गया। आग की जानकारी जैसे ही दमकल विभाग को लगी। वैसे ही वो आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गए। अपनी जान की बाजी लगाकर दमकल कर्मियों ने पांच कर्मचारियों को बाहर निकाला।

दमकल कर्मियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ये पूरी घटना इसराना उपमंडल के अंदर आने वाले गांव बलाना की बताई जा रही है। वहां पर मौजूद शिव फैब्रिक नाम की एक धागा फैक्ट्री में रात को 12 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। कुछ ही पल में आग ने भयानक रूप ले लिया। ये पूरी आग फैक्ट्री में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। इस आग में फैक्ट्री में रात के वक्त मौजूद 2 कर्मचारी जिंदा जलकर मर गए। मरने वाले लोगों की पहचान सुमित और तसमिल के तौर पर हुई है।

Latest Videos

5 घंटे में बुझी भयानक आग

वक्त रहते ही फैक्ट्री के मालिक ने इस बात की जानकारी दमकल विभाग को दे दी। आग कितनी ज्यादा भयानक थी कि दमकल की 20 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। करीब 5 घंटे के बाद इस आग पर काबू पाया गया। आग में मरने वाले पहले शख्स समुति का गांव सौंदापुर बताया जा रहा है। जोकि 2 बेटों का पिता था। उसके बड़े भाई की 11 साल पहले ही मौत हो गई थी। बाद में फिर पिता की भी कैंसर से मौत हो गई। समुति 2 बहनों का इकलौता भाई बताया जा रहा है। ऐसे में परिवारवालों को इसके चलते एक गहरा सदमा लगा है।

ये भी पढें-

दहेज की आड़ में विवाहिता के साथ खौफनाक काम, भाई को ऐसे हुआ ससुराल वालों पर शक

सगाई के फंक्शन में महिला की निकली चीख, खुशियों के बीच हुआ इतना बड़ा कांड

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM