अंबाला। हरियाणा के अंबाला से जुड़ा एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सगाई के फंक्शन में चोर ने चोरी की वारदात को इस तरह से अंजाम दिया कि सामने वाले इंसान को बिल्कुल भी शक नहीं हुआ। फंक्शन के बीच में मौजूद रहकर चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर ने एक महिला के पास से सोना औऱ कैश से भरा पर्स चुरा लिया।
अंबाला के हिसार में व्हाइट ऑफ बैंक्वेट हॉल में सगाई का फंक्शन चल रहा था। सभी लोग उस पल को एंजॉय कर रहे थे। तभी अचानक से एक महिला जोर से चिल्लाने लगती है। वहां मौजूद सभी लोग घबरा जाते हैं। बाद में पता चलता है कि महिला के पर्स एक पर् था जिसके अंदर 15 से 20 तोला सोना, कैश औऱ मोबाइल मौजूद था, जोकि अब मिल नहीं रहा है। बिना देरी करें पुलिस को इस मामले की जानकारी दे दी गई।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, जिसमें पता चला कि एक आदमी महिला के पर्स को काफी देर तक देख रहा था। मौका लगते ही उसने महिला का पर्स चोरी करके अपनी जैकेट के नीचे दबा लिया औऱ फरारा हो गया। महिला के फोन को पुलिस ने ट्रैक करने की कोशिश की लेकिन कुछ देर बाद फोन स्विच ऑफ कर दिया गया। पुलिस का इस मामले में कहना है कि जल्दी चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, हरियाणा के यमुनानगर में लुटपाट की घटना को हाल ही में अंजाम दिया गया था। एक फैमिली घर में ताला लगाकर शादी के फंक्शन में शामिल होने के लिए गई थी। जब वो घर वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि घर का सारा सामना बिखरा हुआ है। कैश, गहने समते घर से कई जरूरी और कीमती चीजें गायब है।
ये भी पढ़ें-
ट्रिपल मर्डर: इस शख्स ने उतारा था परिवार वालों को मौत की घाट, ऐसे उठा पर्दा
केजरीवाल ने बादल पर हुए हमले की जमकर की निंदा, बोले- पंजाबियों को बदनाम...