गजब! भिवानी के जुड़वां भाइयों की अनोखी शादी, दहेज में मांगा बस एक पौधा

Published : Dec 03, 2024, 09:10 PM IST
Auspicious Wedding Dates in 2025

सार

भिवानी में दो जुड़वां भाइयों ने दहेज की जगह एक रुपया और पौधे लेकर अनोखी मिसाल कायम की। सरकारी नौकरी में होने के बावजूद उन्होंने दहेज न लेकर समाज को एक नया संदेश दिया।

भिवानी। हरियाणा के भिवानी जिले में एक ऐसी शादी हुई है, जिसकी चर्चा पूरे देशभर में जोरों-शोरों से हो रही है। यहां पर दो भाइयों ने अपनी शादी के दौरान कुछ ऐसा किया जिसकी तारीफ हर कोई करता नजर आ रहा है। उन्होंने दहेज लेने और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वालों के मुंह पर करारा चाटा मारा है। सरकारी नौकरी करने वाले दो भाइयों ने दहेज के नाम पर एक रुपया और पौधे भेंट के तौर पर लिए। ये शादी एक मिसाल की तरह लोगों के बीच उभरकर सामने आई है।

सात फेरे के बाद लिया एक और वचन

गांव झुप्पा कलां के रहने वाले दर्शनानंद के दो जुड़वा बेटों की शादी ने हर किसी का दिल जीत लिया है। सरकारी क्लर्क के पद पर काम कनरने वाले प्रवीन नेहरा और सरकारी कॉलेज में लेक्चरर के पद पर काम करने वाले प्रदीप नेहरा ने अपनी शादी के जरिए लोगों को एक शानदार मैसेज भेजा है। कमाल की बात ये हैं कि पहले ये दोनों भाई पुलिस में भर्ती हुए थे। कई जगहों पर ये देखा गया है कि सरकारी नौकरी होने के चलते कई लोग दहेज के नाम पर अच्छी खासी रकम माता-पिता से लेते हैं, लेकिन इन दोनों भाइयों ने ऐसा बिल्कुल भी नहीं किया। उन्होंने बिना दहेज के शादी की। साथ ही अपने मेहमानों को भी पौधे देकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का मैसेज दिया। साथ ही सात फेरे लेने के बाद दोनों भाइयों ने अपनी पत्नियों संग पर्यावरण की रक्षा करने की शपथ भी ली।

दोनों भाइयों की सोच को सलाम

वैसे दर्शनानंद और उनके परिवार ने पहले ही इस बात का फैसला लिया था कि शादी में वो बिल्कुल भी दहेज नहीं लेंगे। बल्कि एक रुपया और पौधे लेकर वो अपने बेटे की शादी करेंगे। प्रदीप और प्रवीन ने बताया कि दहेज में यदि कोई सामान या फिर गाड़ी लेते तो वो कुछ दिनों बाद खराब हो जाती, लेकिन उन्होंने पौधे मेहमानों को तोहफे के तौर पर दिए हैं। तक लोगों के घर और पर्यावरण लंबे समय तक महक सकें। वैसे दोनों भाइयों की सोच कितनी अच्छी इसका अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें-

हरियाणा: क्या प्रीपेड मीटर से लगेगा लोगों को करारा झटका! यूपी जैसा न हो हाल?

हरियाणा: हर घर में लगेगा प्रीपेड मीटर, मोबाइल की तरह कर सकेंगे रिचार्ज!

 

 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच