हरियाणा: हर घर में लगेगा प्रीपेड मीटर, मोबाइल की तरह कर सकेंगे रिचार्ज!

हरियाणा में अब प्रीपेड मीटर लगेंगे, जिससे बिजली की खपत पर नियंत्रण होगा और बिल भरने की झंझट से मुक्ति मिलेगी। मोबाइल ऐप से खपत की जानकारी भी मिलेगी।

हरियाणा के अब लाखों घरों में प्रीपेड मीटर लगाए जाने वाले हैं। इसकी शुरुआत सबसे पहले सरकारी कर्मचारियों के घर से होने जा रही है। इसकी खासियत ये रहेगी कि आप इसका इस्तेमाल मोबाइल की तरह कर सकते हैं। आप इसे चार्ज करवा सकते हैं। जब आपका बैलेंस खत्म हो जाएगा तो आपके घर की बिजली चली जाएगी। मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए आप ये पता लगा सकते हैं कि इतनी बिजली का इस्तेमाल किया गया है। इसका सबसे अच्छा फायदा ये होगा कि आप फालतू की बिजली के इस्तेमाल से बच पाएंगे।

इस बारे में बात करते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सबसे पहले इसका इस्तेमाल सरकारी कर्मचारियों के घर होगा। दूसरे फेज में आम आदमियों के घरों में ये उपयोगा होगा। उन्होंने बताया कि राज्य में इस वक्त करीब पौने 3 लाख सरकारी कर्मचारी मौजूद है। वहीं, 70 लाख 46 हजार उपभोक्ता बिजली का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि यदि आपके घर में प्रीपेड मीटर लगेगा तो उसके क्या-क्या फायदे आपको होने वाले हैं?

Latest Videos

- प्रीपेड मीटर का इस्तेमाल यदि आप करते हैं तो रिचार्ज के आधार पर आपको 24 घंटे की बिजली का सुख मिलने वाला है।

- मीटर के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ की परेशानी खत्म हो जाएगी। यदि कोई ऐसा करने की कोशिश करता है तो आपके पास एक मैसेज आ जाएगा।

- बिजली का बिल आपके पास नहीं आएगा। उसे भरने के लिए आपको बिजली ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी।

- बिजली कर्मचारियों को अब घर पर आकर रीडिंग लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साफ्टवेयर के जरिए हर घर में कितनी बिजली इस्तेमाल हो रही है इसका पता लग जाएगा।

- मीटर का बैलेंस जब खत्म हो जाएगा तो आपके पास एक अलर्ट मैसेज आ जाएगा। पावर कट हो जाने पर बिजली मीटर में लाइट नहीं रहेगी। चार्ज करवाने पर ही बिजली आएगी।

ये भी पढ़ें-

पलवल: मायके जाने से गुस्साए पति ने पत्नी को उतारा मौत की घाट, पुलिस तक हैरान

कुरुक्षेत्र में गरजा सीएम सैनी का गुस्सा, किसान आंदोलन पर कांग्रेस को घेरा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
Akhilesh Yadav के घर में शोक की लहर, सैफई में इकट्ठा हुआ पूरा यादव परिवार
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
Hapur Viral Teachers: रील ने बिगाड़ा इन 3 महिला टीचरों का खेल
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस