पलवल। हरियाणा का पलवल एक बार फिर से लोगों के बीच अपने क्राइम केस की वजह सुर्खियों में बना हुआ है। घरेलू विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात को अंजाम देने में आरोपी ने देसी कट्टे का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने इसके साथ खाली खोल को भी बरामद कर किया है।
थाने में तैनात एएसआई जीतराम ने शिकायत दी थी कि 30 नवंबर को अपनी टीम के साथ गश्त कर रहा थे। इस दौरान उन्हें इस बात की सूचना मिली थी कि बंचारी गांव में नितेश और उसकी पत्नी हेमा उर्फ पिंकी का किसी बात पर विवाद हो गया है। गुस्से में आकर पति ने अपनी पत्नी की हथियार से सिर पर वार किया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस जब मौके पर पहुंची थी तो वहां पर भीड़ जमा हो रखी थी। पत्नी का शव जमीन पर पड़ा हुआ था और उसके सिर से खून बह रहा था। जब वहां मौजूद लोगों से इस मामले में पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि वारदात के वक्त वो मौके पर मौजूद नहीं थे। पुलिस ने मृतक के पति को फोन भी मिलाया लेकिन वो बंद जा रहा था। ऐसे में आरोपी की मां से पुलिस ने पूछताछ की। मां ने बताया कि जिस वक्त वारदात हुई उस वक्त वो खेत में गई हुई थी। ऐसे में बिना देरी करें मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया। पूरा मामला फिर हत्या से जुड़ा हुआ पाया गया। पुलिस ने मृतका के पति के खिलाफ शिकायत दर्ज की। बाद में आरोपी पति को गिरफ्ता कर लिया गया। जब पुलिस ने सख्ती के साथ आरोपी से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात को कबूला।
ये भी पढ़ें-
कुरुक्षेत्र में गरजा सीएम सैनी का गुस्सा, किसान आंदोलन पर कांग्रेस को घेरा
हरियाणा में प्रशासनिक भूचाल! 44 IAS अफसरों के तबादले, कौन किस पद पर?