सार

हरियाणा सरकार ने 44 IAS अधिकारियों के तबादले का बड़ा फैसला लिया है। सुमिता मिश्रा गृह सचिव बनीं, अशोक खेमका की मुख्य धारा में वापसी हुई।

हरियाणा। हरियाणा में एक बड़ा प्रशासनिक बदलाव होता हुआ दिखाई दिया है। एक साथ 44 IAS का तबादला किया गया है। हरियाणा सरकार ने इस बड़े फैसले को लिया है। गृह सचिव की जिम्मेदारी आईएएस अधिकारी सुमिता मिश्रा को दी गई है। वहीं, काफी वक्त के बाद मुख्य धारा में अशोक खेमका की वापसी हुई है। वहीं, फाइनेंशियल कमिश्नर के पद पर अनुराग रस्तोगी दिखाई देने वाले हैं। नयाब सिंह सैनी की सरकार द्वारा लिए गए बड़े फैसले को देखकर इस वक्त हर कोई हैरान है। सीएम बनने के बाद नयाब सिंह सैनी ने इतना बड़ा फैसला लिया है।

आइए एक-एक करके जानते हैं किन अफसरों को मिली है कौन-कौन सी जिम्मेदारी।

- आईएएस अधिकारी डी सुरेश को हरियाणा भवन नई दिल्ली का रेजिंडेट कमिश्नर और उद्योग विभाग एंव वाणिज्य विभाग का प्रधान बनाया गया है।

- हरियाणा व्यापार मेला प्राधिकरण, नई दिल्ली का मुख्य प्रशासक, फरीदाबाद व गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और नागरिक उड्डयन विभाग का प्रधान सचिव आईएएस अफसर श्यामल मिश्र को नियुक्त किया गया है।

- वहीं, सौजी रजनी कान्थन को परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी दी ग ईहै। इसके अलावा फुलचंद को अंबाना डिवीजन का कमिश्नर, ए श्री निवास को हिसार डिवीजन का आयुक्त व दक्षिण हरियाणा बिजली निगम का एमडी बनाया गया है।

- आनंद मोहन शरण को पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के साथ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की जिम्मेदारी दी गई है।

- मत्स्य व श्रम विभाग का प्रधान सचिव आईएएस अफसर राजीव रंजन को बनाया गया है।

- विजय सिंह दहिया को मुद्रण विभाग और पशुपालन विभाग का आयुक्त एवं सचिव व अमनीत पी कुमार को महिला एवं बाल विकास विभाग व अभिलेखागार विभाग में आयुक्त एवं सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।

- वहीं, आईएएस संजीव वर्मा को खेल, आयुष और विदेश सहयोग विभाग का डायरेक्टर बनाया गया है।

ये भी पढ़ें-

हरियाणा बोर्ड परीक्षा: परीक्षा की तारीखों का ऐलान, इन टिप्स संग करें जमकर तैयारी

फेरे से पहले मंडप पर दुल्हनों ने तोड़ी शादी, बेइज्जत करके लौटाई बारात