हरियाणा में NEET की तैयारी अब फ्री! सरकार की ये योजना करेगी कमाल

हरियाणा सरकार NEET की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को मुफ्त कोचिंग देगी। 40-50 विद्यार्थियों के बैच बनाए जाएंगे। यह योजना ड्रॉपआउट को रोकने और विद्यार्थियों के सपनों को पूरा करने में मदद करेगी।

हरियाणा। शिक्षा विभाग की तरफ से मेडिकल एंट्रेस नीट की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जिन होनहार विद्यार्थियों को परीक्षा पास करने के लिए कोचिंग की जरूरत है उसकी मदद अब हरियाणा सरकार करने वाली है। हरियाणा शिक्षा विभाग बुनियाद और सुपर-100 कार्यक्रम के जरिए विद्यार्थियों के सपनों को पूरा करने जा रहा है। इसी के आधार पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने अहम कदम उठाते हुए मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों की लिस्ट बनाने का निर्देश जारी किया है। हरियाणा सरकार की योजना के मुताबिक कम से कम 40 से 50 विद्यार्थियों का एक बैच बनाया जाएगा। उन्हें राजकीय स्कूलों में कोचिंग दी जाएगी। इसके लिए मेडिकल क्षेत्र से जुड़े स्पेशलिस्ट, प्रोफेसर और टीचर्स को हायर किया जाएगा।

स्कूल में ड्रॉपआउट को रोकने के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से इस मुहिम को चलाया गया है। इसके तहत स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों और उनके परिजनों की टीचर्स के साथ सीधे तौर पर भी बातचीत करवाई जाएगी। इतना ही नहीं ड्रॉपआउट रोक जा सकें उसके लिए पंचायत से भी बातचीत का सिलसिला जारी है। साथ ही जो बच्चे स्कूल छोड़ रहे हैं उनकी पहचान करने के निर्देश टीचर्स को दिए गए हैं।

Latest Videos

विद्यार्थी कर रहे हैं नाक में दम

इसके अलावा विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए जो टैब दिए जा रहे है उसका लॉक तोड़कर दूसरी साइट चलाने की शिकायते विभाग के पास लगातार सामने आ रही है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चों के पैरेंट्स से संपर्क किया गया है। शिक्षा विभाक की तरफ से ये फैसला लिया गया है कि विद्यार्थियों की काउंसलिंग करवाई जाए। ताकि बच्चों की शिक्षा और मानसिक स्तर पर किसी भी तरह का नकारात्मक प्रभाव न पड़ें। वहीं, जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तऱफ से सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख को बढ़ा दिया गया है, जिसके लिए विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

गजब! भिवानी के जुड़वां भाइयों की अनोखी शादी, दहेज में मांगा बस एक पौधा

हरियाणा: क्या प्रीपेड मीटर से लगेगा लोगों को करारा झटका! यूपी जैसा न हो हाल?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापत्तनम में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन