
गुरुग्राम. ऑनलाइन गेमिंग में 20 हजार रुपए गवां बैठे एक लड़का कर्ज पटाने के लिए 1 जुलाई को पड़ोसी के यहां चोरी कर रहा था। जिसे 9 साल की बच्ची ने देख लिया था। इस कारण पकड़े जाने के डर से लड़के ने मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसका शव भी बिस्तर पर डालकर जला दिया। छोटी सी उम्र में इतना बड़े क्राइम की इस घटना ने हर किसी को चौंका दिया था। हैरानी की बात तो यह है कि ये घटना रूस के लेखक फ्योदोर दोस्तोवस्की के लोकप्रिय रूसी उपन्यास 'क्राइम एंड पनिशमेंट' से काफी मिलती-जुलती है।
हिरासत में है लड़का, हिंदी क्राइम सीरियल से सीखा तरीका
पुलिस ने इस मामले में लड़के को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। यह घटना रूसी लेखकर फ्योदोर दोस्तोवस्की के लोकप्रिय रूसी उपन्यास 'क्राइम एंड पनिशमेंट' से मिलती-जुलती थी। इसमें लड़का कर्ज़ में डूबा हुआ था और पैसे चुराने के लिए अपने पड़ोसी के पास गया। लेकिन घर में मौजूद एक नौ साल की लड़की ने उसे देख लिया और चिल्लाने लगी। तो लड़के ने दुपट्टे से गला घोंटकर मार डाला, इसके बाद उसे बिस्तर पर डालकर जला दिया। ताकि हत्या के कोई सबूत नहीं बचें। इस मामले में पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने ये हिंदी क्राइम सीरियल से सीखा था। यानी टीवी पर चलने वाले क्राइम शो भी कहीं न कहीं बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें : भोले बाबा की कॉल डिटेल से हुआ खुलासा, हाथरस में भगदड़ मचते ही कहां पहुंचा था नारायण सरकार
पाक्सो एक्ट में दर्ज हुआ केस
इस मामले में पुलिस ने किशोर के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। जो शहर में नए बीएनएस के तहत पंजीकृत होने वाला पहला मामला है। इस मामले में पीड़ित और आरोपी दोनों के परिवारों के एक दूसरे से अच्छे संबंध थे, दोनों का एक दूसरे के यहां आना जाना था। जिसके चलते किशोर ने उन्हीं के घर में चोरी करने का प्लान बनाया। इसके बाद जब वह चोरी करता पकड़ा गया तो लड़की के चिल्लाने पर उसे मार डाला।
यह भी पढ़ें : गांव में सड़क बनाने को लेकर एक भौजी ने लगाई PM मोदी से गुहार, बोली- कलेक्टर-विधायक, सांसद कोई नहीं सुनता, Video Viral
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।