हरियाणा में सरेआम हत्या, घर के बाहर वॉक कर रहे ASI को बाइकसवारों ने मारी गोली

हरियाणा के करनाल में एएसआई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइकसवार बदमाशों ने घर के बाहर वॉक कर रहे एएसआई पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और फरार हो गए। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। 

करनाल (हरियाणा)। हरियाणा में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। आम आदमी क्या पुलिस भी यहां सुरक्षित नहीं है। करनाल में बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार देर शाम एक एएसआई की ही गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। सुबहा हुई इस घटना ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल और आला अधिकारी एएसआई के घर पहुंचे हैं। पुलिस की टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शहर से बाहर जाने वाले रास्तों पर नाकाबंदी कर दी है। 

स्टेट क्राइम ब्रांच में एसएसआई पद पर थे संजीव
करनाल के कुटैल गांव के पास संजीव कुमार एएसआई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। संजीव कुमार यमुनानगर में स्टेट क्राइम ब्रांच में एएसआई  पद पर तैनात थे। वह घर के बाहर मंगलवार देर शाम वॉक कर रहे थे। इसी दौरान बाइक से आए दो बदमाशों ने घर के बाहर ही उनपर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। संजीव के माथे और कमर में जाकर गोलियां धंस गई और वह गिर गए। मौके पर भीड़ जुटी और एंंबुलेंस से उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

Latest Videos

पढ़ें गर्लफ्रेंड की हत्या करने के बाद बॉयफ्रेंड को आया सुसाइड का ख्याल, मां की कब्र पर जाने के बाद हुआ कुछ ऐसा कि चौंक जाएंगे आप

 ड्यूटी के बाद घर आ जाते थे संजीव
संजीव ने कुछ समय पहले ही अपना छोटा सा ऑपरेशन करवाया था  जिस कारण वह रोज ड्यूटी के बाद अपने गांव स्थित घर आ जाते थे। मंगलवार शाम भी वह घर के बाहर टहलने निकले थे। इस दौरान दो बाइक सवार बदमाशों ने उनपर गोलियां दागीं और भाग निकले। घटना के बाद पुलिस और सीआईए, एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंची और मौके से गोलियों के खोखे बरामद किए।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस आसपास के रास्तों और दुकानों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगालने के साथ घटना स्थल के आसपास से कुछ सुराग और लोगों से बातचीत कर जानकारी जुटा रही है। शहर से निकलने वाले रास्तों पर नाकाबंदी कर दी गई है। आरोपी कौन थे और हत्या की वजह के बारे में भी जांच की जा रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी