
करनाल (हरियाणा)। हरियाणा में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। आम आदमी क्या पुलिस भी यहां सुरक्षित नहीं है। करनाल में बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार देर शाम एक एएसआई की ही गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। सुबहा हुई इस घटना ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल और आला अधिकारी एएसआई के घर पहुंचे हैं। पुलिस की टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शहर से बाहर जाने वाले रास्तों पर नाकाबंदी कर दी है।
स्टेट क्राइम ब्रांच में एसएसआई पद पर थे संजीव
करनाल के कुटैल गांव के पास संजीव कुमार एएसआई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। संजीव कुमार यमुनानगर में स्टेट क्राइम ब्रांच में एएसआई पद पर तैनात थे। वह घर के बाहर मंगलवार देर शाम वॉक कर रहे थे। इसी दौरान बाइक से आए दो बदमाशों ने घर के बाहर ही उनपर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। संजीव के माथे और कमर में जाकर गोलियां धंस गई और वह गिर गए। मौके पर भीड़ जुटी और एंंबुलेंस से उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
ड्यूटी के बाद घर आ जाते थे संजीव
संजीव ने कुछ समय पहले ही अपना छोटा सा ऑपरेशन करवाया था जिस कारण वह रोज ड्यूटी के बाद अपने गांव स्थित घर आ जाते थे। मंगलवार शाम भी वह घर के बाहर टहलने निकले थे। इस दौरान दो बाइक सवार बदमाशों ने उनपर गोलियां दागीं और भाग निकले। घटना के बाद पुलिस और सीआईए, एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंची और मौके से गोलियों के खोखे बरामद किए।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस आसपास के रास्तों और दुकानों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगालने के साथ घटना स्थल के आसपास से कुछ सुराग और लोगों से बातचीत कर जानकारी जुटा रही है। शहर से निकलने वाले रास्तों पर नाकाबंदी कर दी गई है। आरोपी कौन थे और हत्या की वजह के बारे में भी जांच की जा रही है।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।