हरियाणा JPP महासचिव दिग्विजय की शादी की रस्में शुरूः 16 एकड़ में लगे टेंट में भोज में 60 हजार लोग होंगे शामिल
हरियाणा में 15 मार्च के दिन होने जा रही यादगार शादी की रस्मे शुरू हो चुकी है। JJP के महासचिव दिग्विजय चौटाला की शादी की रस्मों के बीच 10 मार्च शुक्रवार के दिन जीटीएम ग्राउंड पर भव्य प्रीतिभोज का आयोजन किया जाएगा। कई राज्यों के मेहमान होंगे शामिल।
सिरसा (sirsa news). हरियाणा के डिप्टी सीएम की दुष्यंत चौटाला के भाई दिग्विजय चौटाला की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही है। कार्यक्रम 9 मार्च गुरुवार से शुरू हो चुके है।
शुक्रवार यानि आज के दिन भव्य प्रीतिभोज का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रदेश की सभी पंचायतों के साथ पंजाब व राजस्थान के पार्टी कार्यकर्ताओं को भोज के लिए निमंत्रण भेजा गया था।
समारोह में 4 हजार वीआईपी सहित 60 हजार लोगों के खाने पीने का इंतजाम किया गया है। इसके लिए सिरसा स्थित जीटीएम ग्राउंड में 16 एकड़ में वाटरप्रूफ टेंट लगाया गया है।
आए हुए मेहमानों के लिए 16 एकड़ पांडाल में महिलाओं बच्चों के साथ ही वीआईपी गेस्ट के लिए अलग- व्यवस्था की गई है। टेंट लगाने का काम काफी दिनों से चालू था।
भोज में शामिल होने वाले लोगों के साथ ही कार्यक्रम में किसी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए 1200 पुलिस कर्मी तैनात किए गए है। भव्य भोज में खाना तैयार करने का आर्डर दिल्ली की केटरिंग कंपनी को दिया गया है। जो कि इस परिवार में पहले भी अपनी सर्विस दे चुकी है।
मेहमानों के लिए भोज में 10 प्रकार की सब्जी के अलावा, देशी घी से बने लड्डू शुद्ध मावे से तैयार 4 स्वीट डिश के अलावा फास्टफूड मे चाइनीज आइटम का भी इंतजाम किया गया है। खास लोगों के लिए स्पेशल फ्रूट की भी व्यवस्था की गई है। मिठाई बनाने का काम पहले से ही चालू है।
परिवार द्वारा 10 मार्च से लेकर 15 मार्च तक चलने वाले कार्यक्रम के लिए अलग अलग कार्ड छपवाएं गए है। दिल्ली में होने वाले सगाई कार्यक्रम में कई पारिवारिक सदस्य तो वहीं 15 मार्च के दिन कई दिग्गज नेता में पीएम मोदी, राष्ट्रपति मूर्मू के के साथ नामी बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल होंगी।