
झज्जर। हरियाणा के झज्जर जिले के मांडोठी गांव से जुड़ा एक बेहद ही गंभीर मामला सामने आया है। यहां पर मंगलवार की रात को एक दामाद ने अपने ही ससुर को गोली मारकर उसे मौत की घाट उतार दिया। ससुर की पहचान संजय के तौर पर हुई है। इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब दामाद मनेंद्र शराब के नशे में घर के बाहर गाली-गलौच करने लगा था। ससुर ने आरोपी को समझाने की जब कोशिश की तो मनेंद्र उसे धमकाते हुए कहा कि उसके हाथों ससुर का खून लिखा है।
जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त संजय का परिवार घर पर ही मौजूद था। दामाद की आवाज सुनकर गांव वाले भी अपने-अपने घर से बाहर आने लगे। संजय ने जब दामाद को रोकने की कोशिश की तो मनेंद्र ने पिस्टल निकालकर सीधा संजय के सिर में गोली दे मारी। इस घटना के चलते गांव में बुरी तरह से हड़कंप सा मच गया। पुलिस को बिना देरी करें इस घटना के बारे में सूचित किया गया। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। हालांकि आरोपी इस वक्त फरार चल रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें-
Delhi Election 2025: गांधी नगर में राघव चड्ढा का रोड शो, क्या 'आप' की होगी जीत?
गोली लगने के बाद ससुर को तुरंत ही सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक इलाज देने के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। चेकअप के बाद संजय को मृत घोषित कर दिया गया। मनेंद्र और रिंकी की शादी पांच साल पहले हुई थी। मनेंद्र अपनी पत्नी से छोटी-छोटी बात पर लड़ा करता था। एक पहले रिंकी अपने मायके मांडोठी लौट आई तब से वह अपने माता-पिता के साथ रह रही थी। इस तरह की घटना ने एक बार फिर से रिश्तों को तार-तार करने का काम किया है। क्योंकि इस तरह की घटना के चलते लोगों के मन में कहीं न कहीं डर बना हुआ है।
ये भी पढ़ें-
नायब सिंह सैनी सरकार के 100 दिन: क्या बदला हरियाणा?
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।