दौड़ा-दौड़कर बसपा नेता को उतारा मौत की घाट, छाती में दाग दी 5 गोलियां

Published : Jan 25, 2025, 10:57 AM IST
firing

सार

हरियाणा में अपराध की एक भयानक घटना सामने आई है। अंबाला के नारायणगढ़ में बसपा नेता हरबिलास रज्जूमाजरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। 

नारायणगढ़। हरियाणा में भी अपराध के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। अंबाला के नारायणगढ़ में बसपा नेता हरबिलास रज्जूमाजरा की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। एक नहीं बल्कि नेता पर करीब 4 लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस हादसे में 4 गोलियां नेता के सीने में जाकर लगी। इसके अलावा उनके 2 साथी भी इस वारदात में घायल हुए हैं। इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब बसपा नेता अपने साथियों के साथ आहलुवालिया पार्क में कार के अंदर बैठे हुए थे। इस दौरान वहां पर कुछ बदमाश आएं और उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी।

पिछली साल विधानसभा के चुनाव हुए थे उनमें हरबिलास ने बसपा-इनेलो के साझा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था। नारायणगढ़ सीट से वो चुनाव लड़ते हुए दिखाई दिए थे। इतना ही नहीं वो बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव भी थे। इस हादसे के चश्मदीदों ने बताया कि कुछ नकाबपोश बदमाश आई-20 कार में सवार होकर आए थे। उन्होंने नेता की कार को ओवर टेक कर लिया। गाड़ी पर उन्होंने दोनों तरफ से फायरिंग करना शुरू कर दी। नेता और उनके साथियों ने बचने का भी प्रयास किया, लेकिन एक दुकान सी सीढ़ियों पर उन्होंने नेता को गिरकर गोलियां चलाना शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें-

खाटू श्याम धाम: नया कानून, क्या बदलेगा लोगों के दर्शन का तरीका?

3 मिनट के अंदर दिया खौफनाक वारदात को अंजाम

इस हादसे में नेता के दोनों साथी बुरी तरह से घायल हो गए। इस वारदात को बदमाशों ने केवल 3 मिनट के अंदर अंजाम दिया। बदमाशों को किसी का भी डर नहीं था। इसीलिए वो हवा में हथियार को लहराते हुए वहां से फरार हो गए। इस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर हरबिलास के समर्थक और स्थानीय लोग इक्ट्ठा हो गए। बाद में जाकर पुलिस को इस बात की सूचना दी गई। इससे जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे वहां मौजूद लोगों ने बनाया है। घटना की सूचना मिलते ही अंबाला के एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया मौके पर पहुंचे और जांच की कार्रवाई शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें-

हरियाणा सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों को होगी चांदी, मिलेगी राहत!

 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच