सोनीपत में कुछ दिनों पहले एक महिला का सिर कटा शव मिला था। अब जाकर इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। दामाद ने ही अपनी सास का सिर धोखेबाज पत्नी के चक्कर में काटा था।
सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत से जुड़ी कुछ दिनों पहले एक खबर सामने आई थी, जिसमें एक महिला की गला काटकर हत्या की गई थी। पुलिस को महिला का धड़ तो बरामद हो गया था, लेकिन सिर का कहीं भी नामोंनिशान नहीं था। इस मामले से जुड़ा एक बेहद ही हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। मृतक महिला के सिर के साथ क्या किया गया? महिला का कातिल कौन था? और मृतक महिला का सिर कैसे पास था इस चीज का खुलासा हो गया है? मामले में सामने आई जानकारी के मुताबिक पत्नी की बेवफाई से खफा होकर नानूराम ने अपनी सास का सिर काटकर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं थैले में सिर डालने के बाद वो अपनी पत्नी को मारने निकल पड़ा। जब उसकी पत्नी कमरे में नहीं मिली तो उसके प्रेमी के हाथ में ही थैली को थमा आया।
प्रेमी को इस बात का बिल्कुल भी अंदाज नहीं था कि उसने अपनी प्रेमिका की मां का सिर थैली में पकड़ा हुआ है। बाद में जब उसे अपनी प्रेमिका की मां की हत्या के बारे में पता चला तो उसने थैली को देखा, जिसमें से खून टपक रहा था। जब उसने थैले खोलकर देख तो उसकी हालत खराब हो गई। उसने तुंरत इस बात की शिकायत पुलिस को दे दी।
ऑटो मार्केट की खाली पड़ी जमीन की झाड़ियों में महिला का शव बरामद हुआ था। इस मामले में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने दावा किया था कि वो उसकी पत्नी है। जोकि नाइट ड्यूटी बोलकर घर से निकली थी। अपने दामाद पर उसे पहले से ही शक था। महिला के शव के पास एक कंडोम का पैकेट भी बरामद हुआ था। महिला शहर के किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में काम किया करती थी। थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर सव कुमार ने बताया था कि मरने वाली महिला की उम्र 40 से 50 तक लग रही था। जहां महिला की गर्दन मिली। वहां पर कुछ जरूरी दस्तावेज भी मिले थे।