हरियाणा महिला आयोग उपाध्यक्ष रिश्वत मामले में गिरफ्तार! क्या है पूरा मामला?

Published : Dec 15, 2024, 11:49 AM IST
bribery case

सार

हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल और उनके ड्राइवर को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए ACB ने गिरफ्तार किया है। एक शिक्षक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ACB ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा।

हरियाणा में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सामने आई है। राज्य के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने शनिवार को हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल और उनके कार चालक कुलबीर को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब ACB को एक शिक्षक द्वारा दी गई शिकायत पर कार्रवाई शुरू की गई थी।

रिश्वत के लिए कुलबीर को भेजा गया था

ACB के प्रवक्ता के अनुसार, शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी शादी झज्जर जिले की एक लड़की से हुई थी, जो हरियाणा पुलिस में उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत है। शादी के बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ गया, जिसके चलते महिला ने 25 नवंबर को हरियाणा महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद सोनिया अग्रवाल ने शिकायतकर्ता से अलग-अलग तारीखों पर मुलाकात करने के लिए कहा और उनके चालक कुलबीर ने मामला निपटाने के लिए रिश्वत मांगी।

कुलबीर को रंगे हाथ पकड़ने में ACB को मिली सफलता

12 दिसंबर को सोनिया अग्रवाल ने शिकायतकर्ता को कुलबीर को एक लाख रुपये देने को कहा था। इस दौरान ACB ने दो अलग-अलग टीमों को मामले में जुटाया। एक टीम को सोनीपत भेजा गया, जबकि दूसरी टीम हिसार में जिंदल पार्क के पास रिश्वत लेते हुए कुलबीर को गिरफ्तार करने के लिए तैनात की गई। एसीबी ने कुलबीर को रंगे हाथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की और सोनिया अग्रवाल को भी गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े : 

रिसेप्शन पार्टी में खाना लेट सर्व होने पर भड़का आरोपी, वेटर की छाती पर मारी गोली

शंभू बॉर्डर पर किसानों-पुलिस में तनातनी, आंसू गैस के दागे गोले, 15 किसान घायल

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच
हरियाणा : कौन है साइको किलर लेडी? कैसे बनी कातिल..बताया क्यों बेटे को मरना पड़ा