सोनीपत में Death Mystery: रात में पूरी फैमिली ने खाए नूडल्स और परांठे, अचानक तबीयत बिगड़ी, मासूम भाई-बहन की मौत

हरियाणा के सोनीपत में रात को परांठे और नूडल्स खाकर तबीयत बिगड़ने के बाद मासूम बहन-भाई की मौत का चौंकाने वाला केस सामने आया है। हालांकि भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी है, जिससे मौत की असली वजह पता चल सके। 

Contributor Asianet | Published : Jun 29, 2023 7:44 AM IST / Updated: Jun 29 2023, 01:16 PM IST

सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत में रात को परांठे और नूडल्स खाकर तबीयत बिगड़ने के बाद मासूम बहन-भाई की मौत का चौंकाने वाला केस सामने आया है। हालांकि भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी है, जिससे मौत की असली वजह पता चल सके। मामला सोनीपत से सटे कालूपुर गांव के पास मायापुरी कॉलोनी(वेस्ट रामनगर) का है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

सोनीपुर में फूड पाइजिनिंग, परांठे-नूडल्स खाने के बाद 2 बच्चों की मौत

पुलिस की शुरुआत जांच के अनुसार, भूपेंद्र के घर में सबने बुधवार रात नूडल्स और परांठे खाए थे। इसके बाद उनकी पत्नी सहित तीन बच्चों हेमा-7, तरुण-5 और प्रवेश-8 की तबीयत खराब हो गई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहां, हेमा और तरुण की मौत हो गई। बाकी दो का इलाज चल रहा है।

सभी को तबीयत खराब होने के बाद रात में ही नागरिक अस्पताल लाया गया था। उनकी हालत बहुत खराब होने पर पीजीआई रेफर किया गया था। हालांकि परिजन सभी को एक निजी अस्पताल लेकर चले गए। वहां दो बच्चों की मौत हो गई। तीसरे बच्चे की हालत अभी भी गंभीर है। घर में नूडल्स पड़ोस की दुकान से मंगाया गया था। हालांकि अभी यह पुष्टि होना बाकी है कि नूडल्स में कोई खराबी थी या नहीं।

सोनीपत फूड पॉइजिनिंग केस, क्या नूडल्स-परांठे बने मौत की वजह

परिजनों के मुताबिक, पड़ोस की दुकान से नूडल्स लाने के बाद परांठे घर पर ही बनाए गए थे। इसके बाद सबने बैठकर खाए और सोने चले गए। लेकिन अचानक सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद सबको अस्पताल ले जाया गया। मामला सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सिटी थाना एसएचओ देवेंद्र शर्मा का कहना है कि परिजन बेशक नूडल्स-परांठा खाने की बात कह रहे हैं, लेकिन मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें

मु्ट्ठियां बांधते ही नागिन की तरह डांस करने लगीं महिलाएं, बागेश्वर सरकार के दिव्य दरबार में लगी 'भूत-प्रेतों की क्लास'

कर्नाटक में लेडी अफसर के घर पड़ी जब लोकायुक्त की रेड, दिखा कुछ ऐसा कि शॉक्ड रह गई टीम, तहसीलदार भी गजब निकला

 

Share this article
click me!