- Home
- States
- Madhya Pradesh
- मु्ट्ठियां बांधते ही नागिन की तरह डांस करने लगीं महिलाएं, बागेश्वर सरकार के दिव्य दरबार में लगी 'भूत-प्रेतों की क्लास'
मु्ट्ठियां बांधते ही नागिन की तरह डांस करने लगीं महिलाएं, बागेश्वर सरकार के दिव्य दरबार में लगी 'भूत-प्रेतों की क्लास'
- FB
- TW
- Linkdin
भोपाल. बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री(Dhirendra Shastri Katha) मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में कथा कर रहे थे। इस दौरान दिव्य दरबार में चौंकाने वाला मंजर देखने को मिला। धीरेंद्र शास्त्री ने बागेश्वर धाम के नाम का मंत्र जाप करके वहां मौजूद लोगों से कहा कि जिनके ऊपर भूत-प्रेत का साया हो, वे अपनी मुट्ठी बांध लें। उनके इतना कहते ही कई महिलाएं-बच्चे और अन्य लोग जमीन पर लौटने लगे। नाचते-झूमते हुए अजीब से हरकतें करने लगें। करीब 15-20 मिनट तक यह हैरान करने वाला दृश्य दिखाई देता रहा। बाद में धीरेंद्र शास्त्री ने मंत्र जाप करके उन्हें ठीक किया।
मप्र के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में तीन दिवसीय दिव्य दरबार के दूसरे दिन धीरेंद्र शास्त्री ने भूत-प्रेत भागने का दावा किया। पागलों-सी हरकत कर रहे लोगों के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा-सेनापति इन्हें लेकर आओ। इन्हें बांध दो। फिर धीरेंद्र शास्त्री ने कुछ मंत्र जाप किए।
धीरेंद्र शास्त्री ने कथित तौर पर भूत-प्रेत बाधित लोगों को ठीक करने कुछ मंत्र और पुख्ता तरीके भी बताए।
धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। यहां पर्ची सिस्टम से कुछ लोगों को अपनी समस्याएं उठाने का भी मौका मिला।
धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। यहां पर्ची सिस्टम से कुछ लोगों को अपनी समस्याएं उठाने का भी मौका मिला।
हालांकि धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार को लेकर विवाद रहा है। महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास और जादू-टोना को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। दिव्य दरबार में कई लोग अपनी समस्याएं लेकर भी पहुंचे। किसी का बिजनेस या काम-धंधा ठीक नहीं चल रहा था, तो कोई बीमारी से परेशान था। धीरेंद्र शास्त्री ने उनकी दिक्कतों का उपाया बताया।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने खिलचीपुर में समाज के 73 प्रमुखों, प्रतिनिधियों की बैठक भी ली। इसमें हिन्दू समाज को एक सूत्र में पिरोने का आह्वान किया। सभी समाज प्रमुखों को हिन्दू एकता का दिलाया संकल्प दिलाया।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि षड्यंत्रकारी प्रायोजित ढंग से अगड़े-पिछड़े का जहर फैला रहे हैं। लव जिहाद, रामचरित मानस को जलाना, ये सब षड्यंत्र है।