अंबाला में रेल पटरियों पर मिली सैनिक की लाश, पत्नी को मिला WhatsApp मैसेज-आपके पति को खुदा के पास भेज दिया

हरियाणा में लापता सेना के लांस हवलदार पवन शंकर की संदिग्ध मौत के मामले से हड़कंप मच गया है। इससे पहले मृतक की पत्नी के पास वॉट्सऐप मैसेज आया था। इसमें लिखा था कि आपके पति को खुदा के पास भेज दिया है। 

अंबाला. हरियाणा में लापता सेना के लांस हवलदार पवन शंकर की संदिग्ध मौत के मामले से हड़कंप मच गया है। अंबाला कैंट से गायब हुए लांस हवलदार की लाश रेल की पटरियों पर मिली है। इससे पहले मृतक की पत्नी के पास वॉट्सऐप मैसेज आया था। इसमें लिखा था कि आपके पति को खुदा के पास भेज दिया है। साथ ही पाकिस्तान के लिए जिंदाबाद भी लिखा गया था। इस मामले को लेकर मिलिट्री पुलिस और आर्मी इंटेलिजेंस अलर्ट हो गई है।

अंबाला में सेना के लांस हवलदार पवन शंकर की संदिग्ध मौत का मामला, पाकिस्तान का क्या है कनेक्शन, पढ़िए 10 बड़ी बातें

Latest Videos

1.पवन शंकर उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले थे। वे भोगनीपुर के कैलई गांव से ताल्लुक रखते थे। पवन शंकर पिछले 3 साल से अंबाला कैंट में पोस्टेड थे।

2. अंबाला कैंट से गायब हुए पवन शंकर की लाश कैंट रेलवे स्टेशन से मोहड़ा के बीच रेल पटरी पर मिली है। मामला इसलिए पेंचीदा हो गया है, क्योंकि लाश मिलने से एक दिन पहले उनकी पत्नी को वॉट्सऐप मैसेज आया था।

3. पवन शंकर की पत्नी को आए वॉट्सऐप मैसेज में लिखा था-मैंने आपके पति को खुद के पास भेज दिया है। पाकिस्तान जिंदाबाद...इंडिया आर्मी को जो करना है वा कर ले बचा लो अपने सैनिकों को।

4. इस मैसेज के बाद पुलिस के साथ मिलिट्री पुलिस और आर्मी इंटेलिजेंस भी अलर्ट हो गई है। सैनिक के पोस्टमार्टम के बीच सेना की टीम अंबाला के अस्पताल पहुंची। अंबाला मिलिट्री पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि अभी मामले की जांच रही है, इसलिए कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा।

5.पवन शंकर की मौत की हर एंगल से जांच की जा रही है। यह पता किया जा रहा है कि जिस मोबाइल से पवन शंकर की पत्नी को मैसेज भेजा गया था, उसकी कहानी क्या है, क्योंकि मोबाइल पवन शंकर का ही था।

6.अंबाला में आर्मी की 40 AD यूनिट में तैनात पवन शंकर 6 सितंबर की शाम 7.50 बजे से लापता थे। पड़ाव थाना पुलिस ने लांस हवलदार की यूनिट के सूबेदार की शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज किया था।

7. 6 सितंबर को ही रात 11.39 बजे पवन शंकर के नंबर से उसकी पत्नी के पास मैसेज आया था। इसके 3 मिनट बाद वॉट्सऐप पर लास्ट सीन दिखाई दिया।

8. इस मैसेज के बाद पुलिस एक्टिव हुई। अगले दिन ट्रेन की पटरी के पास पवन शंकर की लाश मिली।

9. शुरुआती जांच में पवन शंकर के शरीर पर काफी चोटों के निशान मिले हैं। हालांकि पुलिस अभी इस बारे में कुछ नहीं बोल रही है।

10.GRP के जांच अधिकारी प्रदीप कुमार के मुताबिक, 7 सितंबर की शाम करीब 7 बजे रेल पटरी पर पवन शंकर की लाश मिली थी।

यह भी पढ़ें

कुंडा के बाहुबली MLA राजा भैया को साली-घरवाली ने दी एक नई टेंशन, पढ़िए 'बवाल का Tweet'

Jhansi Shocking News:कुएं में पड़ी थी महिला की लाश, घूम रहे थे अजगर-कोबरा, रौंगटे खड़े करने वाली घटना

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh