किन्नरों का नेक काम, ऑटो ड्राइवर की बेटी की शादी में दिया ये खास तोहफा

Published : Dec 07, 2024, 03:24 PM IST
Auspicious Wedding Dates in 2025

सार

रेवाड़ी में किन्नरों ने एक ऑटो ड्राइवर की बेटी की शादी का पूरा खर्चा उठाया, सोना-चांदी के गहने और घर का सामान भी दिया। यह नेक काम देखकर सभी हैरान हैं।

रेवाड़ी। किन्नर से मिली दुआ और आशीर्वाद कहते हैं किसी खजाने से कम नहीं होती है। किन्नर जब किसी को दुआ देने पर आते हैं तो उसकी किस्मत पलट जाती है। वैसे उनकी दुआएं ही नहीं बल्कि उनके काम भी कई घरों की बेटियों की जिंदगी सवारने का काम कर रहे हैं। ऐसा ही एक उदाहरण हाल ही में रेवाड़ी में देखने को मिला। जहां एक ऑटो ड्राइवर की बेटी की शादी का पूरा खर्चा किन्नरों ने उठाया। इतना ही नहीं उसकी शादी में सोने-चांदी की जूलरी से लेकर घर का सारा सम्मान भी दिया। साथ ही भात भरने का नेक काम भी उन्होंने दिल खोलकर किया। किन्नरों द्वारा किए गए उनके इस काम की अब हर तरफ चर्चा हो रही है।

दरअसल शहर के मोहल्ला बाला सराय के निवासी सुरेश जोकि पेशे से एक ऑटो ड्राइवर है वो कुछ दिनों पहले एक हादसे का शिकार हो गए थे। वो अपने घर में अकेले कमाने वाले थे। वहीं, उनकी बेटी पायल की शादी तय हो चुकी थी। ऐसे में उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो शादी की तैयारियां कैसे और किस तरह से करें? इसी चिंता में वो रेवाड़ी की रहने वाली गुरु महंत किन्नर काजल औऱ सोनिया के डेरे के पास पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने अपनी सारी परेशानी उन्हें बताई। इस पर गुरु महंत ने ऑटो ड्राइवर को इस बात का आश्वासन दिया कि उनकी बेटी की शादी का सारा खर्चा वो उठाएंगे।

बेटी के घर लेकर पहुंचे किन्नर ये सामना

किन्नर अपने डेरे के साथ सुरेश के घर पहुंची। उसने सुरेश की बेटी को गृहस्थी से जुड़ी चीजे, सोना-चांदी का सामना औऱ अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने सुरेश के घर में जमकर नाच-गाने के साथ महफिल जमाई। गुरु महंत काजल ने इस बात की जानकारी दी कि वो पांच गरीब परिवार की बेटियों की शादी करवा रही है। वैसे देखा जाए तो इस चीज ने लोगों के दिलों में अलग ही छाप छोड़ी है।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच