जानें क्यों हिंसा की आग में जला हरियाणा, किस वजह से शुरू हुआ दंगा, सरकार ने की कौन सी कार्रवाई

Published : Aug 03, 2023, 01:06 PM ISTUpdated : Aug 03, 2023, 01:50 PM IST
Haryana Violence

सार

हरियाणा के नूंह में सोमवार को हिंसा भड़की थी। मंगलवार तक इसने गुरुग्राम को भी अपने चपेट में ले लिया था। हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हुई है और 139 गिरफ्तार किए गए हैं।

नई दिल्ली। हरियाणा बीते दिनों हिंसा की आग में जला। नूंह से शुरू हुई हिंसा गुरुग्राम तक फैल गई। इसके चलते छह लोगों की मौत हुई है। हिंसा की शुरुआत सोमवार को हुई थी। हिंदू संगठनों ने यात्रा निकाली थी। इसपर उपद्रवियों द्वारा हमला किया गया। हिंसा करने के 139 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और मातृशक्ति दुर्गावाहिनी ने सोमवार को यात्रा जुलूस का आयोजन किया था। जुलूस में शामिल लोग नूंह के नलहर में एक शिव मंदिर की ओर जा रहे थे तो उन्हें उपद्रवियों ने रोक दिया। इस दौरान उनपर पथराव हुआ और गोलियां चलीं। यात्रा में शामिल लोगों पर पेट्रोल बम और लाठियों से हमला किया गया। इस हिंसा में होमगार्ड के दो जवान (नीरज और गुरसेवक) की मौत हो गई। 200 से अधिक लोग घायल हुए। दर्जनों गाड़ियों को उपद्रवियों ने जला दिया।

किस वजह से हुई नूंह में हिंसा?

हरियाणा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हिंसा दोपहर करीब दो बजे नूंह शहर के एडवर्ड चौक के पास हुई। यहां से 200 लोगों का मार्च शुरू हुआ था। लोग सड़क पर चल रहे थे तभी भीड़ ने हमला कर दिया। भीड़ द्वारा पथराव किया गया।

एक अधिकारी ने कहा कि ऐसी अफवाह थी कि मोनू मानेसर जुलूस में शामिल होगा। मोनू बजरंग दल का सदस्य और गोरक्षक है। उसपर दो मुस्लिमों की हत्या का केस चल रहा है। मोनू ने रविवार को सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लोगों से यात्रा में शामिल होने के लिए कहा था। इसके साथ ही उसने यह भी कहा था कि वह यात्रा में हिस्सा लेगा। हालांकि हिंसा भड़कने के बाद मोनू ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि वह यात्रा में शामिल नहीं था।

सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो और मैसेज पोस्ट किए गए, जिसने हिंसा भड़काने में अहम रोल निभाया। हिंसा जिस तैयारी के साथ की गई यह गहरी साजिश की ओर भी इशारा कर रहा है। पुलिस अभी इस संबंध में बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि जांच चल रही है। हर एंगल से हम मामले को देख रहे हैं।

नूंह में हिंसा कैसे भड़की, पढ़ें टाइम लाइन

  • एक अगस्त को हिंसा की आग गुरुग्राम तक पहुंच गई। एक मस्जिद पर हमला किया गया और मौलवी की हत्या कर दी गई।
  • नूंह और गुरुग्राम में हिंसा पर काबू पाने के लिए कर्फ्यू लगाया गया।
  • हिंसा की आग भड़काने में सोशल मीडिया पर शेयर किए गए भड़काऊ पोस्ट्स ने बड़ा रोल निभाया। इस वजह से सरकार ने नूंह और फरीदाबाद में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी।
  • मुस्लिम बहुल नूंह में संघर्ष की खबरें फैलने के बाद गुरुग्राम के सोहना इलाके में भीड़ ने पथराव किया और चार कारों और दुकान को जला दिया। प्रदर्शनकारियों ने काफी देर तक सड़क जाम किए रखा।
  • कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए राज्य सरकार ने गुरुग्राम और फरीदाबाद में धारा 144 लगाई और स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया।
  • पुलिस ने हिंसा करने के आरोप में 139 लोगों को गिरफ्तार किया है।
  • मंगलवार को गुरुग्राम में हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई। राजधानी की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया।
  • VHP और बजरंग दल ने हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली-एनसीआर में कई जगह प्रदर्शन किया। इस बीच सुप्रीम कोर्ट में इसपर रोक के लिए याचिका लगाई गई। इसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि विरोध प्रदर्शन करने दीजिए, लेकिन इसकी वीडियोग्राफी होनी चाहिए।
  • दो अगस्त की रात को बाइक सवार बदमाशों ने नूंह में दो मस्जिदों पर पेट्रोल बम फेंका। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें- नूंह हिंसा UPDATE: कहां भाग गए थे ब्रजमंडल यात्रा की सिक्योरिटी में तैनात 900 पुलिसवाले, SP ने दिया अजीब जवाब

यह भी पढ़ें- नूंह दंगा Emotional Stories: मोनू मानेसर की ब्लैक टी-शर्ट का क्या है कनेक्शन, 3 घंटे मुस्लिम फैमिली में फंसे पिता-बेटे की जुबानी

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच