जानें क्यों हिंसा की आग में जला हरियाणा, किस वजह से शुरू हुआ दंगा, सरकार ने की कौन सी कार्रवाई

हरियाणा के नूंह में सोमवार को हिंसा भड़की थी। मंगलवार तक इसने गुरुग्राम को भी अपने चपेट में ले लिया था। हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हुई है और 139 गिरफ्तार किए गए हैं।

नई दिल्ली। हरियाणा बीते दिनों हिंसा की आग में जला। नूंह से शुरू हुई हिंसा गुरुग्राम तक फैल गई। इसके चलते छह लोगों की मौत हुई है। हिंसा की शुरुआत सोमवार को हुई थी। हिंदू संगठनों ने यात्रा निकाली थी। इसपर उपद्रवियों द्वारा हमला किया गया। हिंसा करने के 139 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और मातृशक्ति दुर्गावाहिनी ने सोमवार को यात्रा जुलूस का आयोजन किया था। जुलूस में शामिल लोग नूंह के नलहर में एक शिव मंदिर की ओर जा रहे थे तो उन्हें उपद्रवियों ने रोक दिया। इस दौरान उनपर पथराव हुआ और गोलियां चलीं। यात्रा में शामिल लोगों पर पेट्रोल बम और लाठियों से हमला किया गया। इस हिंसा में होमगार्ड के दो जवान (नीरज और गुरसेवक) की मौत हो गई। 200 से अधिक लोग घायल हुए। दर्जनों गाड़ियों को उपद्रवियों ने जला दिया।

Latest Videos

किस वजह से हुई नूंह में हिंसा?

हरियाणा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हिंसा दोपहर करीब दो बजे नूंह शहर के एडवर्ड चौक के पास हुई। यहां से 200 लोगों का मार्च शुरू हुआ था। लोग सड़क पर चल रहे थे तभी भीड़ ने हमला कर दिया। भीड़ द्वारा पथराव किया गया।

एक अधिकारी ने कहा कि ऐसी अफवाह थी कि मोनू मानेसर जुलूस में शामिल होगा। मोनू बजरंग दल का सदस्य और गोरक्षक है। उसपर दो मुस्लिमों की हत्या का केस चल रहा है। मोनू ने रविवार को सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लोगों से यात्रा में शामिल होने के लिए कहा था। इसके साथ ही उसने यह भी कहा था कि वह यात्रा में हिस्सा लेगा। हालांकि हिंसा भड़कने के बाद मोनू ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि वह यात्रा में शामिल नहीं था।

सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो और मैसेज पोस्ट किए गए, जिसने हिंसा भड़काने में अहम रोल निभाया। हिंसा जिस तैयारी के साथ की गई यह गहरी साजिश की ओर भी इशारा कर रहा है। पुलिस अभी इस संबंध में बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि जांच चल रही है। हर एंगल से हम मामले को देख रहे हैं।

नूंह में हिंसा कैसे भड़की, पढ़ें टाइम लाइन

यह भी पढ़ें- नूंह हिंसा UPDATE: कहां भाग गए थे ब्रजमंडल यात्रा की सिक्योरिटी में तैनात 900 पुलिसवाले, SP ने दिया अजीब जवाब

यह भी पढ़ें- नूंह दंगा Emotional Stories: मोनू मानेसर की ब्लैक टी-शर्ट का क्या है कनेक्शन, 3 घंटे मुस्लिम फैमिली में फंसे पिता-बेटे की जुबानी

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna