
Who is Jammu Kashmir Dr Adil Ahmed : हरियाणा के फरिदाबाद में एक डॉक्टर के घर से 300 किलो आरडीएक्स मिलने के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया है। इसके अलावा कई राइफल और करतूस भी मिले हैं। इतनी भारी मात्रा में मिली विस्फोटक सामग्री कश्मीर के डॉक्टर आदिल अहमद को गिरफ्तार करने के बाद पता चला है। तो आइए जानते हैं यह एमबीबीएस डॉक्टर जो पूरी प्लानिंग के साथ खतरनाक अंजाम देने वाला था...
दरअसल, जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकियों के सपोर्ट करने वालों और उनके पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए ऑपरेशन चला रही है। इसी के तहत दो दिन पहले 8 नवंबर को श्रीनगर पुलिस ने सरकारी मेडिकल कॉलेज अनंतनाग के पूर्व डॉक्टर आदिल अहमद को एके-47 राइफल के साथ गिरफ्तार किया था। जिसने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आदिल की निशानदेही पर ही फरीदाबाद से 300 किलोग्राम ज्वलनशील पदार्थ और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है।
यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार किया डॉ. आदिल अहमद एक एमबीबीएस डॉक्टर है। जो कश्मीर के सरकारी अस्पताल से इस्तीफा देने क बाद एक साल से सहारनपुर में प्रैक्टिस कर रहा था। आदिल अनंतनाग के सरकारी मेडिकल में भी नौकरी कर चुका है। इस हॉस्पिटल में वह सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के पद पर कार्यरत था। जिसे धरती का भगवान मानकर उससे इलाज कराने के लिए लोग आते थे। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि जान बचाने वाला यह डॉक्टर आतंकवादियों की मदद कर रहा है। पुलिस पूछताछ और सुरक्षा एजेंसियों की जांच में पता चला है कि आदिल लंबे समय से पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों का सदस्य था। वह आतंकी गतिविधियों के लिए कई राज्यों में नेटवर्क चलाता था।
इस पूरे मामले की जांच कर और पूरे गिरोह का पर्दाफाश करने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस हरियाणा पुलिस प्रेस कांफ्रेंस की। जिसमें फरीदाबाद के सीपी सतेंद्र कुमार ने बताया कि यह लोग बड़ी साजिश करने की प्लानिंग करने में लगे थे। इनका गिरोह कश्मीर से लेकर हरियाणा तक फैला हुआ है। पुलिस का मानना है कि इस पूरे नेटवर्क में कई राज्यों के लोग शामिल हैं और कई गिरफ्तारियां हो सकती हैं। पुलिस का ऑपरेशन अभी जारी रहेगा।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।