Himani Narwal Murder: कौन है सचिन, कैसे हुई हिमानी नरवाल से दोस्ती? जानिए प्यार, ब्लैकमेल और कत्ल की पूरी कहानी

Published : Mar 03, 2025, 06:22 PM ISTUpdated : Mar 03, 2025, 06:28 PM IST
who is sachin in himani narwal murder case full story

सार

Who is Sachin, Himani Narwal Murder Case: हिमानी नरवाल हत्याकांड के पीछे की वजह आपको हैरान कर देगी। दो लोगों के बीच के प्यार का अंजाम आखिर खौफनाक हत्या में कैसे बदला? हिमानी नरवाल और सचिन की दोस्ती कैसे हुई और आखिर कौन है सचिन? जानिए पूरी कहानी।

Who is Sachin, Himani Narwal Murder Case, Sachin and Himani Narwal Love Story: हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में पुलिस ने बहादुरगढ़ के   सचिन को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस की बाहरी जिला टीम और रोहतक की सांपला पुलिस ने मिलकर इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया। 30 साल के सचिन को दिल्ली से पकड़ा गया है, जो हरियाणा के खैरपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जानिए हिमानी नरवाल और सचिन की लव स्टोरी, कैसे हुई इनकी दोस्ती और फिर हिमानी नरवाल हत्याकांड के पीछे की पूरी कहानी क्या है?

कैसे हुआ हिमानी नरवाल का कत्ल?

पुलिस के मुताबिक, हिमानी नरवाल की हत्या उसी के घर पर की गई थी। हत्या के बाद सचिन अपनी दुकान पर गया और फिर वापस आकर शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। उसने हिमानी के शव को एक सूटकेस में रखा, फिर रिक्शे और बस की मदद से उसे रोहतक के सांपला बस स्टैंड तक ले गया और वहां फेंककर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के पास से हिमानी का मोबाइल फोन और ज्वेलरी भी बरामद कर ली है।

कैसे हुई हिमानी नरवाल और सचिन की दोस्ती

सचिन और हिमानी की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और वे एक-दूसरे से मिलने लगे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों करीब एक साल से संपर्क में थे और सचिन अक्सर हिमानी के घर भी जाता था। यही नहीं, सचिन का दावा है कि उनके बीच शारीरिक संबंध भी बने, जिसकी वीडियो हिमानी ने बना ली थी।

क्या सच में हिमानी नरवाल की ब्लैकमेलिंग बनी मौत की वजह?

सचिन ने पुलिस को बताया कि हिमानी उसे ब्लैकमेल कर रही थी। उसने संबंधों की वीडियो रिकॉर्ड कर ली थी और पैसों की मांग कर रही थी। बताया जा रहा है कि हिमानी ने सचिन से लाखों रुपये लिए थे और चुनाव से पहले फिर से पैसे मांग रही थी। 2 मार्च को हरियाणा में निकाय चुनाव होने थे, उससे पहले हिमानी ने सचिन को अपने घर बुलाया था। सचिन ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं मानी, तो गुस्से में आकर उसने मोबाइल चार्जर के तार से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

सचिन कौन है? हिमानी नरवाल का हत्यारा

सचिन हरियाणा के कणोंदा गांव में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता है। पहले उसने दिल्ली के नांगलोई में भी दुकान खोली थी। सचिन पहले से ही शादीशुदा है और अपने माता-पिता से अलग पत्नी और बच्चों के साथ रहता है। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है और उसकी एक बहन भी है, जिसकी शादी हो चुकी है।

कैसे खुला हिमानी नरवाल की हत्या का राज?

1 मार्च की सुबह, रोहतक के सांपला बस स्टैंड पर एक लावारिस सूटकेस मिला। राहगीरों ने जब उसे देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सूटकेस खोला, तो उसमें हिमानी नरवाल का शव मिला। शुरुआती जांच में पुलिस को सुराग मिला कि यह हत्या किसी करीबी ने की होगी। मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस सचिन तक पहुंची और उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।

सचिन ने कबूल किया अपना गुनाह

सचिन ने पुलिस पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि क्या इसमें कोई और शामिल था या यह पूरी तरह से सचिन का अकेले लिया गया फैसला था। हिमानी नरवाल की हत्या का यह मामला अब पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच
हरियाणा : कौन है साइको किलर लेडी? कैसे बनी कातिल..बताया क्यों बेटे को मरना पड़ा