एक बार फिर फरीदाबाद में हत्या का एक ऐसा मामला सामने आया है। एक युवक की दिन दहाड़े 12 बार चाकुओं से वार करके हत्या कर दी गई है। बीच बाजार में कुछ बदमाशों ने युवक पर हमला किया और उसकी जान ले ली।
फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में इस वक्त अपराध के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। हत्या से जुड़ी कोई न कोई घटना इस वक्त सुनने और देखने को मिल रही है। एक बार फिर फरीदाबाद में हत्या का एक ऐसा मामला सामने आया है। एक युवक की दिन दहाड़े 12 बार चाकुओं से वार करके हत्या कर दी गई है। बीच बाजार में कुछ बदमाशों ने युवक पर हमला किया और उसकी जान ले ली। युवक हमले के बाद बीच रोड़ पर ही तड़पता रहा। युवक की हालत गंभीर होता देख आरोपी वहां से फरार हो उठे।
परिजनो ने बताया कि युवक को इंस्टाग्राम पर धमकी मिली थी। पुलिस थाने में इसको लेकर शिकायत भी की गई, लेकिन पुलिस ने ये कहकर बात टाल दी कि यूं ही कोई किसी को जान से नहीं मारता है। मृतक का नाम अंशुल बताया जा रहा है जोकि बसेला कॉलोनी का रहने वाला था। वो मंगलवार के दिन अपने दोस्तों के साथ गली में खड़ा हुआ था। उसी वक्त 15 से 16 बदमाश उसके पास आएं। अंशुल के साथ उन्होंने लड़ाई करना शुरू कर दी। बाद में फिर हत्या को अंजाम दिया गया। परिवार वालों ने आरोपियों की मांग करते हुए ओल्ड फरीदाबाद में बाजार जाम कर दिया। वो आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग उठा रहे हैं।
इससे जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों तरफ से झगड़ा होता हुआ नजर आ रहा है। हमला करने वाले बदमाशों का झुंड वहां से भाग रहा है। उनके पीछे मरने वाला युवक और उसके दोस्त पथरबाजी कर रहे हैं। लेकिन बदमाश अचानक से युवक को पकड़ लेते हैं। वो जमीन पर गिर जाता है। इसके बाद दो बदमाश उस पर चाकुओं से वार करना शुरू कर देते हैं। आरोप ये लगाया जा रहा है कि इस वारदात में शामिल युवक लोगों के बीच अपनी दहशत फैलाने के लिए ये सब काम कर रहे हैं। अंशुल की कुछ दिनों पहले उनसे कहासुनी भी हुई थी।
ये भी पढ़ें-
भूकंप के झटके से हिला पूरा हरियाणा, घबराकर घर से बाहर भागे लोग
क्या है विधवा पेंशन योजना? जो बनेगी विधवा महिलाओं के अंधेरे जीवन की रोशनी