हरियाणा में बुधवार के दिन 12:38 पर भूकंप के झटके महसूस हुए थे। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि रोहतक, सोनीपत, पानीपत, झज्जर और गुरुग्राम के लोग अपने-अपने घर से निकलकर बाहर आ गए।
रोहतक। हरियाणा के लोग उस वक्त परेशानी में आ गए, जब उन्हें भूंकप के झटके महसूस हुए। हरियाणा में बुधवार के दिन 12:38 पर भूकंप के झटके महसूस हुए थे। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि रोहतक, सोनीपत, पानीपत, झज्जर और गुरुग्राम के लोग अपने-अपने घर से निकलकर बाहर आ गए। भूकंप की तीव्रता 3.5 बताई जा रही है। इसके सेंटर की बात करें तो वो सोनीपत में खरखौदा के पास कुंडल गांव में 5 किलोमीटर गहराई में मौजूद रहा है। रोहतक के सेक्टर- 4 में तो लोगों ने तेज झटकों को महसूस करने के बाद एक-दूसरे को अलर्ट किया।
भूकंप के झटके महसूस होने के बाद कुछ लोग पार्क और खुली जगहों पर इक्ट्ठा हो गए। प्रशासन ने लोगों से इस बात की भी अपील की कि इस तरह की अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें। साथ ही सर्तक रहकर सारी चीजें करें। वहीं, भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान होने की खबर सामने नहीं आई है। वहीं, 12 नवंबर के दिन सुबह 7: 50 मिनट पर रोहतक और उसके आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस दौरान भूकंप की तीव्रता 3 दर्ज हुई थी। वहीं, 7 किली भूकंप का केंद्र रोहतक में अंदर पाया गया था।
वहीं, फरीदाबाद में एक दिन में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। एक ही घंटे में लोगों को दो बार भूकंप के झटके महसूस हुए थे। 5 महीने पहले भूकंप के झटके का अनुभव लोगों के दिमाग में काफी वक्त तक रहा था। इसका केंद्र फरीदाबाद में ही जमीन के अंदर 5 किलोमीटर गहराई में रहा था। पहली बार भूंकप सुबह 10:45 और दूसरी बार 11:43 बजे आया था। उत्तराखंड के देहरादून से लेकर हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले तक जमीन के अंदर एक फॉल्ट लाइन है। इसमें जब प्लेट मूवमेंट होती है तो इसके आपस में टकराने से कंपन पैदा होता है। इससे भूकंप के झटके महसूस होने लगते हैं।
ये भी पढ़ें-
क्या है विधवा पेंशन योजना? जो बनेगी विधवा महिलाओं के अंधेरे जीवन की रोशनी
हरियाणा के स्कूलों में पड़ी 15 दिन की छुट्टियां, सरकारी के साथ प्राइवेट भी बंद