चंदा नहीं दिया तो थूक चटवाया और रगड़वाई नाक, पत्नी को भी नहीं बख्शा, ओडिशा का हैरान कर देने वाला मामला

nose was rubbed by spitting : पहले तो सरंपच ने युवक को भद्दी -भद्दी बातें कहीं, वहीं इसके बाद पंचायत लगाकर सरपंच ने युवक को जबरदस्ती थूककर नाक रगड़ने को कहा, युवक के मना करने के बाद उससे जबरदस्ती ये कृत्य करवाया गया। 

केंद्रपाड़ा, ओडिशा, nose was rubbed by spitting । गांव में दबंगों को चंदे की उगाही ना देना एक बेरोजगार युवक के लिए भारी पड़ गया है। ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के तिखीरी गांव में एक दलित युवक को कथित तौर पर दान देने से मना करने पर गांव के मुखिया (सरपंच) ने पूरे गांव के सामने बेइज्जत करते हुए पहले तो युवक को थूकने को कहा फिर उसी थूक में उसकी नाक रगड़वाई, इस दौरान पूरा गांव तमाशबीन बना रहा । घटना से आहत युवक ने गांव के मुखिया और अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी  दर्ज कराई है।

चंदा नहीं देने पर की शर्मनाक हरकत
तिखीरी गांव निवासी सरपंच चमेली ओझा किसी धार्मिक कार्य के लिए चंदा मांगने के लिए गुरुचरण मलिक के पास गए थे। गुरुचरण ने सरपंच से कहा कि वह इस कार्य के लिए पहले ही दान दे चुका है। युवक ने ये भी कहा कि वह अब चंदे के नाम पर कोई रकम नहीं देगा। इतनी बात सुनते ही सरपंच और उसके साथ चंदा उगाही करने आए लोगों का पारा चढ़ गया। पहले तो सरंपच ने युवक को भद्दी -भद्दी बातें कहीं, वहीं इसके बाद पंचायत लगाकर सरपंच ने युवक को जबरदस्ती थूककर नाक रगड़ने को कहा, युवक के मना करने के बाद उससे जबरदस्ती ये कृत्य करवाया गया। 

Latest Videos

पत्नी को भी नहीं बख्शा
युवक ने पुलिस को बताया कि आरोप सरपंच ने उसकी पत्नी को भी नहीं बख्शा, सभी के सामने उसकी पत्नी को अपशब्द कहे, पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंची गुरुचरण मलिक की पत्नी रेखा ने बताया कि बीते सप्ताह शनिवार को हुई इस घटना के बाद रविवार को गांव में पंचायत बुलाई गई, पंचायत में भी उसे और उसके पति के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया गया था। सरपंच ने अपने फैसले में पूर गांव में  गुरुचरण मलिक के परिवार का हुक्का पानी बंद करने और सार्वजनिक तौर पर बहिष्कार करने को कहा।

पंचायत में हुआ फैसला
पंचायत में युवक को जमीन पर अपने थूककर अपनी नाक रगड़ने लिए विवश किया गया। इस बार में सरपंच का कहना है कि गांव में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। दलित युवक के खिलाफ कोई भी गलत आचरणनहीं किया गया है। सरपंच ने कहा  दलित युवक और उसकी पत्नी  गलत बयानी कर रहे हैं। 

पुलिस ने दर्ज किया मामला
मरसघई पुलिस ने दलित दंपत्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि सरपंच और कुछ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच उपरांत शिकायत सही पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- 
बंद होंगे स्कूल ! बच्चों में तेजी से बढ़ रहा Omicron XE Variant, 5 राज्यों के लिए एडवायजरी जारी, लक्षण और
लाउडस्पीकर पर सख्ती को लेकर उमा भारती ने की योगी की तारीफ, शिवराज को भी ऐसा कानून लागू करने की दी सीख
लिव-इन रिलेशनशिप में बढ़ रहे हैं यौन अपराध, यह संविधान में मिले अधिकारों का बाय प्रोडक्ट : मध्यप्रदे
दिल्ली में गैर-इस्लामिक इतिहास का पता लगाया जाएगा, राजा अनंग पाल, वीर बंदा सिंह बहादुर को मिलेगी

Share this article
click me!

Latest Videos

UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
महाकुंभ 2025 की व्यवस्था पर बाबा का चौंकाने वाला आरोप, योगी ने काम अच्छा किया लेकिन...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह