Jaipur News : जयपुर में डॉक्टरों ने एक युवक के पेट का ऑपरेशन कर 2 लोहे के पाने और 7 टूथब्रश निकाले। मानसिक रूप से परेशान 26 वर्षीय युवक ने ये वस्तुएं निगल ली थीं। ऑपरेशन के बाद अब उसकी हालत ठीक है।
जयपुर से एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं। यहां एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने युवक के पेट का ऑपरेशन कर कई लोहे के पाने और 9 टूथब्रश निकाले हैं। हॉस्पिटल में यह नजारा जिसने भी देखा वह शॉक्ड था। परिवार के तो पैरों तले की जमीन ही खिसक गई।
भीलवाड़ा से जयपुर इलाज कराने आया था युवक
दरअसल, यह मामला जयपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल का है। जहां 26 दिसंबर को भीलवाड़ा से आए 26 साल के युवक पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंचा था। हालात की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने तुरंत सोनोग्राफी की जांच कराई। डॉक्टरों ने उसके पेट की जांच की तो वह हैरान रह गए। क्योंकि पेट के अंदर लोहे के पाने और ब्रश थे।
एंडोस्कोपी से निकालना संभव नहीं था
युवक का ऑपरेशन करने वाले सीनियर गैस्ट्रो सर्जन डॉ. तन्मय पारीक ने बताया-युवक मानसिक रूप से डिस्टर्ब है। इसी कारण उसने खाने वाली वस्तुएं के अलावा यह समान भी निगल लिया था। डॉक्टर ने कहा-पेट के अंदर ऐसी चीजें थी कि इन्हें एंडोस्कोपी से निकालना संभव नहीं था, इसलिए ओपन ऑपरेशन करने का फैसला किया। इस ऑपरेशन में करीब दो घंटे लगे, मेरी टीम में एनेस्थेटिस्ट डॉ. आलोक वर्मा के अलावा अन्य स्टाफ भी मौजूद था। ऑपरेशन करके युवक के पेट से 2 लोहे के पाने और 7 टूथब्रश निकाले गए। फिलहाल युवक ठीक है।


