हापुड़ में अजब-गजब मामला सामने आया, जहां 40 वर्षीय युवक के पेट से डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर 28 स्टील की चम्मचें, 19 टूथब्रश और 2 पेन निकाले। युवक नशे का आदी था और गुस्से में इन चीजों को निगल जाता था। ऑपरेशन के बाद हालत स्थिर है।

आपने अक्सर सुना होगा कि किसी के पेट से बालों का गुच्छा निकला या फिर सिक्के मिल गए, लेकिन क्या कभी सुना है कि किसी शख्स के पेट से दर्जनों चम्मचें और टूथब्रश निकले हों? जी हां, उत्तर प्रदेश के हापुड़ में ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने डॉक्टरों तक को चौंका दिया.

पेट दर्द लेकर पहुंचा अस्पताल, एक्स-रे में हुआ बड़ा खुलासा

बुलंदशहर का रहने वाला 40 वर्षीय सचिन लंबे समय से नशे की लत से जूझ रहा था. पेट दर्द की शिकायत पर जब वह हापुड़ के देवनंदिनी अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टरों ने एक्स-रे किया. एक्स-रे रिपोर्ट देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए, क्योंकि सचिन के पेट में कई धातु और प्लास्टिक की चीजें नजर आ रही थीं.

Scroll to load tweet…

डॉक्टरों की टीम ने तुरंत सचिन का ऑपरेशन करने का फैसला लिया. करीब 2 घंटे चले इस ऑपरेशन में सचिन के पेट से 49 अनोखी चीजें निकाली गईं. इनमें 28 स्टील की चम्मचें, 19 टूथब्रश और 2 नुकीले पेन शामिल थे. इस नजारे को देखकर अस्पताल का स्टाफ भी दंग रह गया.

यह भी पढ़ें: यूपीआईटीएस 2025: नारायणपुर पंप नहर का मॉडल बना आकर्षण, सिंचाई में नवाचार पर फोकस

गुस्से में निगलता था चम्मच और टूथब्रश

जानकारी के अनुसार, सचिन को उसके परिजनों ने गाजियाबाद के एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था. वहां खाने की कमी और तनाव के कारण वह गुस्से में धीरे-धीरे स्टील की चम्मचें, टूथब्रश और पेन निगलने लगा. कई दिनों तक यह आदत जारी रही और फिर पेट में असहनीय दर्द शुरू हो गया.

ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर श्याम कुमार ने बताया कि इस तरह के मामले आमतौर पर मानसिक या मनोवैज्ञानिक दिक्कतों से जुड़े मरीजों में देखने को मिलते हैं. फिलहाल ऑपरेशन सफल रहा है और सचिन की हालत स्थिर बताई जा रही है. उसे अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है.

यह भी पढ़ें: Greater Kanpur के आगे फेल हो जाएगा Greater Noida? कानपुर होगा पूरी तरह आधुनिक!