UP International Trade Show 2025 में सिंचाई विभाग का स्टॉल आकर्षण का केंद्र बना। एशिया की सबसे बड़ी नारायणपुर पंप नहर का मॉडल, महाकुंभ इंजीनियरिंग कार्य और स्मार्ट सिंचाई तकनीकों ने विजिटर्स को प्रभावित किया।
ग्रेटर नोएडा में शुरू हुए उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस 2025) में इस बार सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग का स्टॉल खास चर्चा का केंद्र बना। यहां एशिया की सबसे बड़ी नारायणपुर पंप नहर का मॉडल प्रदर्शित किया गया, जिसने विजिटर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा। विभाग के इस स्टॉल पर बाढ़ नियंत्रण से लेकर आधुनिक आईओटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित तकनीक के जरिए जल प्रबंधन की झलक पेश की गई।
महाकुंभ इंजीनियरिंग कार्यों की अनोखी प्रस्तुति
स्टॉल पर प्रयागराज महाकुंभ में किए गए इंजीनियरिंग कार्यों को विस्तार से साझा किया गया। गंगा की तीन धाराओं को एक प्रवाह में मिलाकर संगम क्षेत्र में स्नान की सुविधा बढ़ाना और करोड़ों तीर्थयात्रियों तक स्वच्छ जल पहुंचाना विभाग की प्रमुख उपलब्धि रही। यह उदाहरण मानव संसाधन और वित्तीय प्रबंधन के साथ इंजीनियरिंग कौशल का बेहतरीन मेल माना गया।
सिंचाई के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव
एक्सपो में दिखाए गए मॉडल्स ने यह स्पष्ट किया कि यूपी ने सिंचाई क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन किए हैं।
- बैराज, लिफ्ट नहरें और हजारों ट्यूबवेल्स से सिंचाई नेटवर्क का विस्तार
- ड्रेजिंग तकनीक से नदियों की गाद निकालकर जल प्रवाह और भंडारण क्षमता में सुधार
- कटान प्रभावित गांवों को बचाने के लिए डी-सिल्टिंग और चैनलाइजेशन कार्य
इन पहलों ने किसानों तक पानी की विश्वसनीय आपूर्ति सुनिश्चित की और कृषि उत्पादकता को नई ऊंचाई दी।
यह भी पढ़ें: समर्थ उत्तर प्रदेश @2047 अभियान: 7 लाख से ज्यादा लोगों ने साझा किए सुझाव, शिक्षा-स्वास्थ्य पर रहा फोकस
आकर्षण का केंद्र बना बैराज और स्काडा मॉडल
मुख्य अभियंता उपेंद्र सिंह ने बताया कि हरिद्वार के भीमगोड़ा बैराज से प्रेरित वर्किंग मॉडल दर्शकों के बीच मुख्य आकर्षण बना। स्काडा आधारित इस मॉडल से मोबाइल द्वारा गेट्स का संचालन और बाढ़ नियंत्रण की प्रक्रिया देखी जा सकती है।
एशिया की सबसे बड़ी नारायणपुर पंप नहर का प्रदर्शन
स्टॉल पर प्रदर्शित नारायणपुर पंप नहर का मॉडल खासा चर्चा में रहा। यह परियोजना मीरजापुर और चंदौली की ढाई लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि की सिंचाई करती है। मॉडल में आईओटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का उपयोग कर पंपों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग, वर्चुअल ट्रेनिंग और रिमोट रिपेयरिंग की सुविधाओं को दिखाया गया। यह किसानों की आय और कृषि उत्पादकता बढ़ाने की दिशा में मील का पत्थर है।
यूपीआईटीएस में दिखा यूपी का औद्योगिक और कृषि सामर्थ्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक्सपो का शुभारंभ किया। उन्होंने हॉल नंबर-03 में कई प्रमुख स्टॉल्स का अवलोकन किया जिनमें नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, हैवेल्स ग्रुप, इंटरनेशनल फिल्म सिटी, प्रियागोल्ड, टॉय एसोसिएशन और मेडिकल डिवाइसेज पार्क से जुड़े उद्यम शामिल रहे।
उद्योगपतियों ने की पहल की सराहना
इस अवसर पर बोनी कपूर, अर्जुन कपूर समेत कई उद्योगपतियों ने यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्यों की सराहना की। प्राधिकरण के स्टॉल पर भविष्य की योजनाएं जैसे फिनटेक सिटी, सेमीकंडक्टर पार्क और हेरिटेज सिटी भी प्रदर्शित की गईं।
यह भी पढ़ें: यूपी ट्रेड शो 2025: पीएम मोदी ने की योगी सरकार की सराहना, बोले- निवेशकों के लिए ‘विन-विन डील’
