रोड कंस्ट्रक्शन के लिए रुके मजदूरों पर पलटा MCD का बेकाबू ट्रक, बाप-बेटे सहित 4 की मौत

मध्य दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में शनिवार तड़के एमसीडी का एक ट्रक पलट जाने से उसके नीचे दबकर चार साल के एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। आनंद पर्वत की गली नंबर 10 पर एक ट्रक पलट गया है और उसमें मजदूरों सहित कुछ लोग फंस गए थे।

नई दिल्ली. मध्य दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में शनिवार तड़के एमसीडी का एक ट्रक पलट कर लोगों के ऊपर गिर जाने से चार साल के एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि पुलिस को देर रात करीब 1.30 बजे सूचना मिली कि आनंद पर्वत की गली नंबर 10 पर एक ट्रक पलट गया है और उसमें मजदूरों सहित कुछ लोग फंस गए हैं।

Latest Videos

पुलिस उपायुक्त (मध्य) संजय कुमार सेन ने कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के ट्रक को क्रेन की मदद से उठाया गया। गंभीर रूप से घायल युवक को बाहर निकाला। पुलिस ने कहा कि घायल व्यक्ति किल्लू (40) को पास के जीवन माला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया।

किल्लू के अलावा, तीन अन्य पीड़ितों में उसका बेटा अनुज (चार), रमेश (30) और सोनम (25) थे। ये सभी मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के रहने वाले थे। डीसीपी ने कहा कि दुर्घटना के समय लड़का इलाके में खेल रहा था। अधिकारी ने कहा कि तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने स्टीयरिंग पर नियंत्रण खो दिया, जिससे वो पलट गया और सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों पर गिर गया। ट्रक ड्राइवर का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

उन्होंने कहा कि शवों को राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस ने बताया कि मामूली रूप से घायल हुए मजदूर मोती (40) के बयान के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है।

मध्य प्रदेश में रीवा-सतना सीमा पर भी शुक्रवार रात को सड़क किनारे खड़ी तीन बसों को एक ट्रक ने जबर्दस्त टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है, जबकि 39 अन्य घायल हो गए। घायलों को रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद सीएम शिवराज सिंह रात में ही घटना स्थल पहुंचे। इसके बाद रीवा मेडिकल कॉलेज जाकर भर्ती घायलों की तबीयत पूछी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस हादसे पर दुख जताया है।

कोल महाकुंभ के बाद कोहराम: तीन बसों को ट्रक ने मारी टक्कर, मरने वालों की संख्या 13 हुई, रात को ही मौके पर पहुंचे शिवराज सिंह

छत्तीसगढ़ में ट्रक ने मारी पिकअप को टक्कर, 11 की मौत, PM ने किया पीड़ितों की फैमिली को PMNRF से 2 लाख रुपए देने का ऐलान

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा