बस से उतरते ही शख्स को आया हार्ट अटैक, ट्रैफिक सिपाही ने CPR देकर बचा ली जान, सोशल मीडिया पर वायरल है वीडियो

यहां एक ऑन-ड्यूटी ट्रैफिक सिपाही राजशेखर की सूझबूझ और नॉलेज से एक शख्स की जिंदगी बच गई। हुआ यूं था कि राजेंद्रनगर में बस से उतरते ही एक शख्स हार्ट अटैक आने से सड़क पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। सिपाही ने बिना देरी किए CPR देकर उसकी जान बचा ली। 

Amitabh Budholiya | Published : Feb 25, 2023 2:38 AM IST / Updated: Feb 25 2023, 08:09 AM IST

हैदराबाद(Hyderabad). यहां एक ऑन-ड्यूटी ट्रैफिक सिपाही राजशेखर की सूझबूझ और नॉलेज से एक शख्स की जिंदगी बच गई। हुआ यूं था कि राजेंद्रनगर में बस से उतरते ही एक शख्स हार्ट अटैक आने से सड़क पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। सिपाही ने बिना देरी किए कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) देकर उसकी जान बचा ली। शुक्रवार को पुलिस ने बताया कि सिपाही को सम्मानित किया गया है।pic.twitter.com/gwJUzwgM64

 

1.पुलिस के घटना के समय ट्रैफिक सिपाही राजशेखर साइबरबाद कमिश्नरेट में ड्यूटी कर रहे थे और राजेंद्रनगर थाने में प्रतिनियुक्त थे। ऑन-ड्यूटी राजशेखर ने तुरंत सीपीआर देकर उस व्यक्ति की जान बचाई।

2.पुलिस ने कहा कि व्यक्ति के होश में आने के बाद, उसे बाद में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

3.यह मामला 23 फरवरी को सामने आया था। 45 वर्षीय बालाजी भुक्या को सोडियम लेवल में अचानक गिरावट से हार्ट अटैक आया और वे बेहोश होकर सड़क पर ही गिर गए। वहां मौजूद किसी को भी समझ नहीं आ रहा था कि उनकी मदद कैसे करें? तभी शहर के आरामघर जंक्शन पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी राजशेखर मौके पर पहुंचे और बालाजी पर कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) किया।

4.सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में बालाजी को सड़क पर बेदम पड़े हुए देखा जा सकता है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी उन्हें सीपीआर करते हुए दिखाई दिए, जब तक कि बालाजी ने एक लंबी सांस नहीं ली।

5.इसके तुरंत बाद मरीज को बेहतर इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बालाजी को बताया है कि सोडियम के लेवल में अचानक गिरावट के कारण गिर गए थे।

6.बालाजी ने कहा-"मैं कमजोरी महसूस कर रहा था। मेरे पैर कांप रहे थे और अचानक सड़क पर गिर गया। मैं सांस नहीं ले सका। फिर मुझे बताया गया कि एक ट्रैफिक पुलिस वाले ने मेरा सीपीआर किया और मुझे बचा लिया। बालाजी ने कहा-"समय पर पहुंचकर मेरी जान बचाने के लिए कांस्टेबल का बहुत आभारी हूं।"

7.बालाजी एलबी नगर के रहने वाले हैं और हैदराबाद के एक मार्केट यार्ड में दिहाड़ी मजदूर(daily wage labourer) के रूप में काम करते हैं।

8.स्वास्थ्य मंत्री हरीश राव ने एक ट्वीट में कहा, “राजेंद्रनगर पुलिस थाने के ट्रैफिक पुलिस राजशेखर की तुरंत सीपीआर कर कीमती जान बचाने का सराहनीय काम करने के लिए मैं बहुत सराहना करता हूं।"

9.हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि इस तरह की घटनाओं की बढ़ती खबरों को देखते हुए सरकार अगले सप्ताह सभी फ्रंटलाइन कर्मचारियों और वर्कर्स को सीपीआर ट्रेनिंग देगी।”

10.यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल और लोग सिपाही की तारीफ कर रहे हैं। पुलिस विभाग ने भी अपने सिपाही को प्रोत्साहित किया है।

यह भी पढ़ें

चीन और ताजिकिस्तान के बाद अब इंडोनेशिया में 6.3 तीव्रता का भूकंप, ये हैं वो 10 देश जहां हमेशा मंडराता रहता है बड़ा खतरा

प्यार हुआ इकरार हुआ है?: लूडो खेलते हुए हुआ Love, मुलायम सिंह की दुल्हन बनने सरहद लांघकर भारत आ पहुंची पाकिस्तानी प्रेमिका

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Randeep Surjewala LIVE: रणदीप सुरजेवाला द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Weather Update July में रफ्तार पकड़ेगा Monsoon, बिहार–दिल्ली–यूपी में IMD का अलर्ट
1 ली. पेट्रोल के बराबर होने वाला है टमाटर का दाम, अभी और होगा महंगा
हाथरस वाले बाबा के खिलाफ एक्शन मुश्किल...ना तो FIR में नाम, ना ही कोई पुराना ममला!
PM Modi LIVE: विश्व टी-20 चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बातचीत