विधानसभा चुनाव:नागालैंड में बोले PM मोदी-नॉर्थ-ईस्ट के 8 राज्यों को हम कांग्रेस की तरह ATM नहीं बल्कि 'अष्ट लक्ष्मी' मानते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज(24 फरवरी) को मेघालय और नागालैंड के चुनावी दौरे पर हैं। बता दें कि मेघालय और नागालैंड में 60 विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को वोटिंग होनी है। मोदी का मेघालय में चुनाव से पहले यह आखिरी प्रचार है।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज(24 फरवरी) को मेघालय और नागालैंड के चुनावी दौरे पर हैं। बता दें कि मेघालय और नागालैंड में 60 विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को वोटिंग होनी है। मोदी का मेघालय में चुनाव से पहले यह आखिरी प्रचार है। त्रिपुरा समेत पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों का रिजल्ट दो मार्च को आएगा।

Latest Videos

नागालैंड के दीमापुर में मोदी ने कहा- नागालैंड में विकास और विश्वास की लहर है। नागालैंड में बीजेपी और एनडीपीपी को हमारा भारी समर्थन है, क्योंकि हम पूर्वोत्तर के विकास के लिए काम कर रहे हैं।

'𝐆𝐞𝐭 𝐯𝐨𝐭𝐞 𝐚𝐧𝐝 𝐟𝐨𝐫𝐠𝐞𝐭'। नागालैंड और पूर्वोत्तर के लिए कांग्रेस और उसके सहयोगियों की यही नीति रही है। दिल्ली के कांग्रेस नेता नगालैंड की ओर आंख मूंद लेते हैं। कांग्रेस ने नॉर्थ ईस्ट को सिर्फ एटीएम के तौर पर इस्तेमाल किया। वे इस क्षेत्र से धन निकालकर अपने आकाओं की तिजोरियां भरकर दिल्ली ले जाते थे।

10 साल पहले किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि पूर्वोत्तर में हालात बदल सकते हैं। हालांकि, भाजपा ने टेक्नोलॉजी को रोजगार देकर भ्रष्टाचार में बड़ी सेंध लगाई। अब दिल्ली से भेजा गया सारा पैसा आपके खाते में तुरंत पहुंच जाता है। नागालैंड को पहली महिला राज्यसभा सांसद देने का अवसर भी NDA को मिला है। नॉर्थ-ईस्ट के 8 राज्यों को हम कांग्रेस की तरह ATM नहीं बल्कि 'अष्ट लक्ष्मी' मानते हैं। हमारा यह प्रयास है कि दिल कि दूरियां भी मिटें और दिल्ली से भी दूरी कम हो।

बीते 9 वर्षों में मैं खुद दर्जनों बार यहां आया हूं। ऐसा इसलिए क्योंकि हम ईशान कोण को अष्ट लक्ष्मी मानते हैं। पहले राशन लेने में लोगों को काफी परेशानी होती थी। जिनके पास राशन कार्ड थे, उन्हें पैसा देने के बाद भी राशन नहीं मिल पा रहा है। आज केंद्र सरकार नागालैंड के हजारों परिवारों को मुफ्त राशन दे रही है। अपने लोगों पर अविश्वास करके देश नहीं चलता... देश चलता है अपने लोगों का सम्मान करके, उनकी समस्याओं का समाधान करके। पहले जहां नॉर्थ-ईस्ट में Divide की Politics चलती थी उसको हमने Divine में बदला है।

नागालैंड के लिए मंत्र हमारा है-𝐏𝐞𝐚𝐜𝐞, 𝐏𝐫𝐨𝐠𝐫𝐞𝐬𝐬 और 𝐏𝐫𝐨𝐬𝐩𝐞𝐫𝐢𝐭𝐲(शांति-प्रगति और समृद्धि)। अपनों पर अविश्वास करके देश नहीं चलाया जा सकता। लोगों की समस्या का सम्मान और समाधान करके ही देश को चलाया जा सकता है। इसलिए पहले पूर्वोत्तर में 'फूट डालो' की राजनीति होती थी, अब हमने इसे 'ईश्वरीय' शासन योजना में बदल दिया है। नागालैंड के लिए हमारे पास शांति, प्रगति और समृद्धि का मंत्र है। इसलिए लोग बीजेपी और एनडीपीपी पर भरोसा करते हैं। पिछले कुछ सालों में कई युवाओं ने हिंसा का रास्ता छोड़ दिया है।

पिछले साढ़े तीन वर्षों में ही नागालैंड के साढ़े तीन लाख से अधिक परिवारों तक पाइप से पानी पहुंचाया गया है और इसका सबसे अधिक लाभ हमारी आदिवासी महिलाओं को हुआ है। हम ना Region को देख भेदभाव करते हैं और ना ही Religion को देख भेदभाव करते हैं। NDA सरकार 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के मंत्र पर आगे बढ़ रही है। हम गरीबों, आदिवासियों और महिलाओं के विकास पर बहुत अधिक फोकस कर रहे हैं और इसीलिए हमारी हर योजना में इन वर्गों को प्राथमिकता दी जा रही है। हम पूर्वोत्तर के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं

हमने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए काम किया है और इस क्षेत्र में बदलाव देखा जा सकता है। पर्यटन से लेकर प्रौद्योगिकी और खेल से लेकर स्टार्टअप तक युवाओं का समर्थन भाजपा करेगी। कोहिमा का सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क एक बड़ी पहल है। हम गरीबों, आदिवासियों और महिलाओं के उत्थान पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। आज हमारी हर योजना समाज के इन तबकों को तरजीह देती है।

शिलांग में तीन स्वतंत्रता सेनानियों यू टिरोट सिंग, यू कियांग नांगबाह और पा तोगन संगमा को श्रद्धांजलि। (तस्वीरें नागालैंड की हैं, जहां मोदी का परंपरागत तरीके से स्वागत हुआ)

ख्यानदाइलाद क्षेत्र में रोड शो और सभा। वेस्ट गारो हिल्स जिले के तुरा में BCCI के आलोटग्रे स्टेडियम में एक रैली। उल्लेखनीय है कि मेघालय में भाजपा सभी 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 2018 के चुनाव में भाजपा ने 48 पर उम्मीदवार उतारे, हालांकि इनमें सिर्फ 2 जीते थे। NPP के साथ यहां भाजपा सरकार में शामिल है।

यह भी पढ़ें

भेजा Friday पॉलिटिक्स: AAP के पवन सहरावत का केजरी से मोह टूटा, कांग्रेस के पवन खेड़ा ने मोदी से बोला-सॉरी

G-20 देशों के फाइनेंस मिनिस्टर्स से बोले मोदी-मुझे उम्मीद है कि आप दुनिया के सबसे कमजोर नागरिकों पर फोकस करेंगे

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट