अहमदबाद. दिल दहलाने वालीं ये तस्वीरें अहमदाबाद में इस्कॉन ब्रिज पर गुरुवार तड़के करीब 3.30-4:00 बजे हुए भीषण सड़क हादसे की हैं। यहां 160 की स्पीड से दौड़ रही जगुआर कार 9 लोगों को कुचल दिया। ये लोग वहां थार कार और डम्पर की टक्कर के बाद जुटे थे। हादसे में जगुआर कार का ड्राइवर भी घायल हुआ है।