अहमदाबाद में Hit And Run:160 की स्पीड से जगुआर 9 लोगों को रौंदते हुए निकली, दिल दहलाने वालीं 10 PHOTOS

गुजरात के अहमदाबाद में इस्कॉन ब्रिज पर गुरुवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 15 लोगों के घायल होने सूचना है। ब्रिज पर दो हादसे हुए।

 

Contributor Asianet | Published : Jul 20, 2023 2:03 AM IST / Updated: Jul 20 2023, 10:19 AM IST
110

अहमदबाद. दिल दहलाने वालीं ये तस्वीरें अहमदाबाद में इस्कॉन ब्रिज पर गुरुवार तड़के करीब 3.30-4:00 बजे हुए भीषण सड़क हादसे की हैं। यहां 160 की स्पीड से दौड़ रही जगुआर कार 9 लोगों को कुचल दिया। ये लोग वहां थार कार और डम्पर की टक्कर के बाद जुटे थे। हादसे में जगुआर कार का ड्राइवर भी घायल हुआ है। 

210

मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक, इस्कॉन ब्रिज पर डम्पर ने एक थार गाड़ी को टक्कर मारी थी। इसके बाद ट्रक ड्राइवर भाग गया था। इसी हादसे को देखने वहां भीड़ जुटी थी।

310

ट्रक-थार जीप की टक्कर के बाद सड़क पर भीड़ लगी थी, तभी एक जगुआर कार भीड़ को रौंदते हुए निकल गई।

410

जगुआर कार हादसे में वहां मौजूद एक पुलिस कांस्टेबल सहित 9 लोगों की मौत हो गई।

510

जगुआर कार चालक का नाम तथ्य पटेल बताया जाता है। हादसे में वो भी घायल है।

610

घटनास्थल पर यहां-वहां लाशें पड़ी थीं। लिहाजा इस्कॉन मंदिर के पास के इस फ्लाईओवर को पुलिस को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा।

710

हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड के चमोली में अलकनंदा नदी के तट पर ट्रांसफार्मर फटा, करंट लगने से 16 लोगों की मौत

810

डम्पर और थार की टक्कर के बाद पुलिस ने ब्रिज को ब्लॉक किया था, लेकिन जगुआर की स्पीड अधिक होने से वो रुक नहीं सकी।

यह भी पढ़ें-जोधपुर में एक ही फैमिली के 4 लोगों को काटा और जिंदा जलाया, 6 माह की बच्ची को भी नहीं बख्शा, BJP ने गहलोत सरकार को घेरा

910

हादसे के बाद सड़क पर लाशें बिछ गईं। मंजर भयानक था।

1010

हादसे के बाद की तस्वीरें दिल दहलाने वाली हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos