शिमला के प्रसिद्ध माल रोड में क्यों हुआ ब्लास्ट, भागने लगे लोग, 10 Shocking PHOTOS

हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल शिमला के माल रोड और मिडल बाजार के बीच स्थित एक रेस्तरां 18 जुलाई को हुए जबरदस्त सिलेंडर ब्लास्ट से इलाके में दहशत मच गई। आसपास मौजूद लोग भागने लगे।

Contributor Asianet | Published : Jul 19, 2023 2:57 AM IST / Updated: Jul 19 2023, 08:28 AM IST
110

शिमला. हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल शिमला के माल रोड और मिडल बाजार के बीच स्थित एक रेस्तरां 18 जुलाई को हुए जबरदस्त सिलेंडर ब्लास्ट से इलाके में दहशत मच गई। आसपास मौजूद लोग भागने लगे। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हुए। धमाका इतना तेज था कि उसकी गूंज 2 किलोमीटर तक सुनाई दी। लोगों को लगा कि जैसे भूकंप आ गया हो।

210

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार शाम शिमला के मध्य में माल रोड पर फायर ब्रिगेड ऑफिस के निकट एक रेस्तरां में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।

310

सिलेंडर में यह विस्फोट माल रोड के ठीक नीचे मिडिल बाजार में स्थित हिमाचली व्यंजन परोसने के लिए मशहूर हिमाचली रसोई रेस्तरां में हुआ।

410

इस सिलेंडर ब्लास्ट में हिमाचली रेस्तरां सहित चार से छह दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं।

510

विस्फोट की तीव्रता इतनी थी कि आसपास की कई दुकानों और घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए और इसकी आवाज मीलों दूर तक सुनाई दी।

610

घटनास्थल फायर स्टेशन और पुलिस कंट्रोल रूम से कुछ ही मीटर की दूरी पर है, इसलिए आग बुझाने का अभियान तेजी से शुरू किया गया।

710

स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्होंने विस्फोट से करीब 20 मिनट पहले गैस रिसाव की शिकायत की थी। उन्हें संदेह है कि यह सिलेंडर विस्फोट के कारण हुआ।

810

शिमला के एसपी संजीव कुमार गांधी ने कहा, हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लोग झुलस गए। घायलों को तुरंत इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (IGMCH) शिमला ले जाया गया, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

910

शिमला के डिप्टी कमिश्नर आदित्य नेगी ने बताया कि पुलिस और फोरेंसिक टीमें मौके पर भेजी गईं। विस्फोट के कारण का जल्द ही पता लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें-सीमा हैदर की Love Story भारत के खिलाफ साजिश तो नहीं, PUBG से फंसाए थे दिल्ली के कई लड़के

1010

मौके पर मौजूद बीजेपी प्रवक्ता करण नंदा ने घटना की जांच कराने और जिन लोगों की दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं उन्हें पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की है।

यह भी पढ़ें-2 सड़क हादसों में 10 की मौत: ठाणे में कंटेनर ने जीप को टक्कर मारी, सहारनपुर में कार में जिंदा जली फैमिली

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos