27 जून की सुबह वडासेरीकोनम में आरोपी जिष्णु, उसके साथी जिजिन, श्याम और मनु ने दुल्हन के घर पर हाई वॉल्युम में म्यूजिक बजाने की आड़ में हंगाम मचाते हुए श्रीलक्ष्मी के पिता पी राजू को पीट-पीटकर मार डाला था। एक आरोपी ने राजू के सिर पर कुदाल, दूसरे ने चाकू से भी वार किए थे।