सार

उत्तर प्रदेश में तीन तलाक का चौंकाने वाला माामला सामने आया है। दहेज में लग्जरी कार और जेवर की डिमांड पूरी नहीं होने पर दूल्हे ने निकाह के 2 घंटे बाद ही 'तलाक-तलाक-तलाक' बोलकर दुल्हन को अपने साथ ले जाने से मना कर दिया।

आगरा. उत्तर प्रदेश में तीन तलाक का चौंकाने वाला माामला सामने आया है। दहेज में लग्जरी कार और जेवर की डिमांड पूरी नहीं होने पर दूल्हे ने निकाह के 2 घंटे बाद ही 'तलाक-तलाक-तलाक' बोलकर दुल्हन को अपने साथ ले जाने से मना कर दिया। करीब 2 घंटे तक दुल्हन के परिजन मिन्नतें करते रहे, दूल्हे और उसके परिजनों को समझाते-मनाते रहे। लेकिन दूल्हा अपनी मांग पर अड़ा रहा और फिर दुल्हन को छोड़कर वहां से निकल गया। दुल्हन के परिजनों ने ताजगंज थाने में दूल्हे सहित उसके 7 परिजनों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।

भारत में ट्रिपल तलाक, आगरा में निकाह के तत्काल बाद ही ट्रिपल तलाक का अजीब मामला

पुलिस में दर्ज FIR के अनुसार, ढोलीखार, मंटोला निवासी दुल्हन के भाई कामरान वारसी ने बताया कि 12 जुलाई की रात ताजनगरी के प्रियांशु गार्डन में उसकी दो बहनों का निकाह था। एक बहन गौरी का निकाह हो गया और वो विदा भी हो गई। दूसरी बहन डॉली का निकाह तड़के 4 बजे हुआ। उन्होंने इस शादी की दावत पर 30 लाख रुपए खर्च किए। 13 जुलाई की सुबह जब डॉली की विदाई का समय आया, तो दूल्हा आसिफ और उसकी मां मुन्नी देवी और दहेज पर अड़ गईं। वे लग्जरी कार और जेवर मांग रहे थे।

आगरा में निकाह और तलाक का अजीब मामला, बिरयानी पर विवाद

पुलिस में दर्ज FIR में लिखवाया गया कि दुल्हन के परिजनों ने दुल्हे और उसके परिजनों के काफी हाथ-पैर जोड़े, लेकिन वे नहीं पिघले। इस पर दुल्हन के परिजनों ने रिश्तेदारों से मांग कर थोड़ा-बहुत और पैसा-जेवर इकट्ठा किया। लेकिन दूल्हा लग्जरी कार पर अड़ा रहा। सुबह 6 बजे दूल्हा गुस्से में तीन तलाक बोलकर चला गया।

दुल्हन के भाई ने कहा कि दूल्हे के परिजनों ने बिरयानी को लेकर भी हंगामा किया था। दावत में चिकन बिरयानी बनवाई गई थी, जबकि वे मटन बिरयानी पर अड़े थे। इसके बाद दुबारा मटन बिरयानी बनवाई गई।

आगरा तीन तलाक-दुल्हन के भाई ने यूनिफार्म सिविल कोड की वकालत की

बताया जाता है कि दूल्हे की नाई की मंडी में जूते की फैक्ट्री है। यह निकाह किसी की मध्यस्थता से हुआ था। ताजगंज थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र शंकर पांडेय ने कहा कि दुल्हन के भाई की शिकायत पर दूल्हा आसिफ, उसकी मां मुन्नी, पिता परवेश, भाई सलमान, बहन रुखसार, नजराना और फहरीन के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

इस मामले से आहत दुल्हन के भाई ने कहा कि तीन तलाक की आड़ में गलत करने वालों को रोकने यूनिफार्म सिविल कोड जरूर आना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी न्याय की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें

चंद्रयान-3 मिशन:शाहरुख खान से क्या है वैज्ञानिक ऋतु करिधाल का कनेक्शन?

क्यों सुर्खियों में हैं पटियाला की डिप्टी कमिश्नर IAS साक्षी साहनी?