Published : Jul 14, 2023, 08:30 AM ISTUpdated : Jul 14, 2023, 08:33 AM IST
नॉर्थ इंडिया के साथ भारी बारिश ने पश्चिम बंगाल और असम में भी हाहाकार मचा दिया है। यहां बाढ़ से जिंदगियां बेपटरी हो गई हैं। भारी बारिश के कारण सिक्किम और भूटान से बहने वाली नदियां उफान पर हैं।
पश्चिम बंगाल/असम. नॉर्थ इंडिया के साथ भारी बारिश ने पश्चिम बंगाल और असम में भी हाहाकार मचा दिया है। यहां बाढ़ से जिंदगियां बेपटरी हो गई हैं। भारी बारिश के कारण सिक्किम और भूटान से बहने वाली नदियां उफान पर हैं। पिछले कुछ दिनों में उप-हिमालयी बंगाल, सिक्किम और भूटान में लगातार बारिश के कारण जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूच बिहार के विशाल इलाकों में अचानक बाढ़ आ गई। वहीं, असम में भी बाढ़ से बड़ी संख्या में गांव प्रभावित हुए हैं। देखिए बाढ़ की कुछ तस्वीरें...
210
उप-हिमालयी बंगाल, सिक्किम और भूटान में लगातार बारिश के कारण जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूच बिहार के विशाल इलाकों में अचानक बाढ़ आ गई है।
310
मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के एक्टिव रहने से बीते दिन पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर बहुत भारी से अत्यधिक भारी वर्षा (100 मिमी से 200 मिमी और अधिक) हुई।
410
पश्चिम बंगाल के नागराकाटा और मटियाली ब्लॉक में 400 घर जलमग्न हो गए। 300 परिवारों को बचाया गया। अलीपुरद्वार में कलजानी नदी खतरे से ऊपर बह रही है। कूचबिहार में भूटान से निकलने वाली तोर्शा नदी से बाढ़ आई हुई है।
510
असम में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते बाढ़ आई हुई है।
610
असम में बाढ़ से 60000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।
710
असम में सबसे अधिक प्रभावित नोबोइचा है। हजारों एकड़ फसल बह गई है।
810
एएसडीएमए के आंकड़ों के मुताबिक, तेजपुर के निमातीघाट में ब्रह्मपुत्र नदी और नंगलामुराघाट में दिसांग नदी खतरे के स्तर से ऊपर बह रही हैं।
आधिकारिक बुलेटिन की रिपोर्ट के अनुसार, बिश्वनाथ, बोंगाईगांव, चिरांग, धेमाजी, डिब्रूगढ़, कोकराझार, माजुली, नलबाड़ी, तामुलपुर और तिनसुकिया अत्यधिक प्रभावित हुए हैं।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.