अहमदाबाद में अपनी जगुआर से 9 लोगों को कुचलने वाला 'विलेन' निकला, चौंकाने वाला खुलासा

Published : Jul 25, 2023, 12:04 PM ISTUpdated : Jul 25, 2023, 12:17 PM IST

अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर 20 जुलाई तड़के अपनी जगुआर कार से 9 लोगों को कुचलने वाले आरोपी 20 साल के तथ्य पटेल को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। वो पहले भी हादसा कर चुका है।

PREV
18

अहमदाबाद. यहां के इस्कॉन ब्रिज पर 20 जुलाई तड़के करीब 3.30-4:00 बजे अपनी जगुआर कार से 9 लोगों को कुचलने वाले आरोपी 20 साल के तथ्य पटेल को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। तथ्य पटेल ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने 3 जुलाई को एक रेस्तरां की परिसर की दीवार में भी एसयूवी घुसा दी थी। 

28

डिप्टी पुलिस कमिश्नर नीता देसाई ने कहा कि तथ्य पटेल रेस्तरां वाली घटना कबूल कर ली है। उस समय वो थार (एसयूवी) चला रहा था, जब 3 जुलाई को सुबह लगभग 3.30 बजे रेस्तरां की दीवार से टकरा गई थी। हालांकि तक मामूली नुकसान होने से रेस्तरां के मालिक मिहिर शाह ने पुलिस में शिकायत नहीं की थी, लेकिन इस्कॉन हादसे में जब उन्हें पता चला कि आरोपी वही शख्स यानी तथ्य पटेल है, तब वे सामने आए।

38

इस्कॉन ब्रिज हादसे के बाद भीड़ ने तथ्य पटेल का पकड़कर जमकर पीटा था। वो उसी दिन से पुलिस की हिरासत में है। आरोपी का पिता प्रग्नेश पटेल का भी अरेस्ट किया गया है।

48

पुलिस तथ्य और उसके पिता प्रग्नेश पटेल को लेकर घटनास्थल पहुंची थी। यहां पूरी घटना को रीक्रिएट किया गया। इस दौरान आरोपी कान पकड़कर माफी मांगते रहे।

58

पुलिस की जांच में सामने आया है कि 9 लोगों को कुचलने वाली जगुआर 160 की स्पीड से दौड़ रही थी।

68

घटना वाली देर रात करीब 1 बजे इस्कॉन ब्रिज पर थार और डम्पर के बीच टक्कर हो गई थी। हादसे की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची थी। इस दौरान वहां भीड़ भी थी, तभी जगुआर ने उन्हें कुचल दिया था।

78

लोकल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तथ्य पटेल के साथ कार में एक लड़की भी थी। पुलिस को कार से लेडीज पर्स मिला है। हादसे के बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने तथ्य पटेल को पकड़कर बुरी तरह पीटा था।

यह भी पढ़ें-Ahmedabad ISKCON हादसा: जगुआर से 9 लोगों को कुचलने वाले आरोपी ने पिता के साथ क्यों लगाई उठक-बैठक?

88

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तथ्य पटेल के पिता प्रग्नेश पटेल एक बिल्डर हैं और गोटा के रहने वाले हैं। उनके खिलाफ 2020 में राजकोट की एक लड़की से गैंग रेप का मामला दर्ज कराया था।

Shocking Video: कर्नाटक में रील्स बनाते समय पैर फिसलने से झरने में बह गया युवक

Recommended Stories