हल्द्वानी में गर्लफ्रेंड बनी 'नागिन', बिजनेसमैन BF को जहरीले सांप से डंसवाया-जानें क्यों...

उत्तराखंड के हल्द्वानी में बिजनेसमैन अंकित चौहान को जहरीले सांप से डसवाकर रास्ते से हटाने वाली प्रेमिका आखिरकार दबोच ली गई है। हत्याकांड की मास्टरमाइंड प्रेमिका डॉली उर्फ माही ने अपने नए प्रेमी की खातिर बिजनेसमैन से ऐसे पीछा छुड़ाया था।

Amitabh Budholiya | Published : Jul 24, 2023 2:59 AM IST / Updated: Jul 24 2023, 12:38 PM IST
16

हल्द्वानी. उत्तराखंड के हल्द्वानी में बिजनेसमैन अंकित चौहान को जहरीले सांप से डसवाकर रास्ते से हटाने वाली प्रेमिका आखिरकार दबोच ली गई है। हत्याकांड की मास्टरमाइंड प्रेमिका डॉली उर्फ माही ने अपने नए प्रेमी की खातिर बिजनेसमैन से ऐसे पीछा छुड़ाया था। पुलिस अंकित की नौकरानी और एक नौकर को भी तलाश कर रही है, जो इस हत्याकांड में शामिल थे। जहरीला सांप मुहैया कराने वाला सपेरा पहले ही पकड़ा जा चुका था। मामला 14 जुलाई का है। अंकित की बहन ईशा चौहान ने पुलिस को बताया कि वो शाम 6 बजे अपने शोरूम से अपनी कार UK 04 Q 1574 में निकला था। फिर वापस नहीं लौटा था।

26

पुलिस की जांच के अनुसार डॉली का हल्द्वानी के एक होटल के मालिक अंकित के साथ प्रेम संबंध था। हालांकि वो दीप कांडपाल से भी रिलेशन रखे हुए थी। डॉली और दीप ने अंकित को जहरीले सांप से डसवाया था। हत्या के बाद डॉली पीलीभीत भाग गई। फिर उसने नेपाल में अपनी नौकरानी के घर में शरण ली।

36

अंकित चौहान हत्याकांड में मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम रखा था। SSP पंकज भट्ट के अनुसार इस हत्याकांड में मास्टरमाइंड डॉली के अलावा उसका प्रेमी दीप कांडपाल, सपेरा सहित 5 लोग शामिल थे। सपेरे को पुलिस ने पहले ही अरेस्ट कर लिया था। 

46

15 जुलाई की सुबह अंकित की कार में ही लाश मिली थी। वो कार की पिछली सीट पर था। कार स्टार्ट थी और शीशे-दरवाजे लॉक थे। अंकित के दोनों पैरों पर सांप के डसने के निशान थे।

56

डॉली ने शुरू में दावा किया कि अंकित की हत्या के बाद वो बरेली से भागकर दिल्ली आई थी। वह हल्द्वानी की एक अदालत में सरेंडर करना चाहती थी। वो महंगे होटलों में रुकी थी। हालांकि पुलिस ने उसे सरेंडर से पहले ही पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें-कोयले की दलाली में लेडी IAS के हाथ काले, ED को देखकर चेहरे का रंग उड़ा

66

डॉली ने सपेरे रमेश को 10 हजार रुपए का लालच देकर सांप मंगवाया था। आरोपी दीप कांडपाल का कहना है कि अंकित ने डॉली का जीना हराम कर दिया था। वो कभी भी शराब पीकर उसके घर आ धमकता था।

यह भी पढ़ें-मणिपुर: पति-बेटे को दी मौत अब...NUDE घुमाई गई पीड़िता की मां का दर्द

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos