Ahmedabad ISKCON हादसा: जगुआर से 9 लोगों को कुचलने वाले आरोपी ने पिता के साथ क्यों लगाई उठक-बैठक?

Published : Jul 21, 2023, 09:57 AM ISTUpdated : Jul 21, 2023, 09:59 AM IST

अहमदाबाद में इस्कॉन ब्रिज पर गुरुवार(20 जुलाई) तड़के करीब 3.30-4:00 बजे हुए भीषण सड़क हादसे के बाद पुलिस जगुआर चला रहे आरोपी तथ्य पटेल और उसके पिता प्रग्नेश पटेल को लेकर घटनास्थल पहुंची। यहां पूरी घटना को रीक्रिएट किया गया।  

PREV
18

अहमदबाद. अहमदाबाद में इस्कॉन ब्रिज पर गुरुवार(20 जुलाई) तड़के करीब 3.30-4:00 बजे हुए भीषण सड़क हादसे के बाद देर शाम पुलिस जगुआर चला रहे आरोपी तथ्य पटेल और उसके पिता प्रग्नेश पटेल को लेकर घटनास्थल पहुंची। यहां पूरी घटना को रीक्रिएट किया गया। मीडिया की मौजूदगी में बाप-बेटे ने कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई और अपने किए पर अफसोस जताया। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है।

28

अहमदाबाद में सरखेज-गांधीनगर हाईवे पर इस्कॉन ब्रिज पर हुए हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी तथ्य पटेल अरेस्ट कर लिया था।

38

पुलिस की जांच में सामने आया है कि 9 लोगों को कुचलने वाली जगुआर 160 की स्पीड से दौड़ रही थी।

48

बुधवार देर रात करीब 1 बजे इस्कॉन ब्रिज पर थार और डम्पर के बीच टक्कर हो गई थी। हादसे की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची थी। इस दौरान वहां भीड़ भी थी, तभी जगुआर ने उन्हें कुचल दिया था।

58

इस मामले में जब मीडिया ने तथ्य पटेल से पूछा कि क्या उसे इस घटना पर कोई अफसोस है? तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। वो सिर झुकाए खड़ा रहा।

68

आरोपी तथ्य पटेल ने घटना के समय क्या कोई ड्रग्स लिया था, क्या उसने शराब पी रखी थी, क्या गांजे का धूम्रपान किया था? उसने घटना वाली रात कैफे में क्या किया था? ऐसे कई सवाल पूछे गए। हालांकि उसने सभी का जवाब न में दिया।

78

लोकल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तथ्य पटेल के साथ कार में एक लड़की भी थी। पुलिस को कार से लेडीज पर्स मिला है। हादसे के बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने तथ्य पटेल को पकड़कर बुरी तरह पीटा था।

यह भी पढ़ें-अहमदाबाद में Hit And Run:160 की स्पीड से जगुआर 9 लोगों को रौंदते हुए निकली, दिल दहलाने वालीं 10 PHOTOS

88

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तथ्य पटेल के पिता प्रग्नेश पटेल एक बिल्डर हैं और गोटा के रहने वाले हैं। उनके खिलाफ 2020 में राजकोट की एक लड़की से गैंग रेप का मामला दर्ज कराया था।

यह भी पढ़ें-अहमदाबाद एक्सीडेंट: 9 लोगों को कुचलने वाले युवक की जगुआर में वो कौन थी? चौंक जाएंगे पढ़कर बिल्डर पिता की कहानी

Recommended Stories