राजस्थान के अलवर शहर से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां बेमौसम हुई बारिश एक युवक पर ऐसे कहर बनकर गिरी की उसकी मौके पर जान चली गई। बारिश खुले स्थान पर चलने के दौरान आप भी ना करे इस तरह की गलती।
अलवर (alwar news).राजस्थान में गुरुवार से मौसम ने पलटी खाई है। तेज गर्मी का प्रकोप कम हुआ है और प्रदेश के लगभग हर जिले में बारिश के बादलों की आवाजाही है। कुछ जिलों में बारिश भी हुई है और कुछ जिलों में ओले भी पड़े हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 5 दिन तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है। पर इस बेमौसम की बारिश में प्रदेश से एक दुखद खबर सामने आई है।
युवक के मोबाइल में गिरी बिजली
मौसम की ही चपेट में आने से आज सवेरे अलवर जिले के मालाखेड़ा इलाके में रहने वाले एक युवक की मौत हो गई। उसकी मौत की वजह है मौसम से ज्यादा मोबाइल फोन रहा। दरअसल वह अपने काम पर जा रहा था, हल्की बूंदाबांदी थी । वह मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान बिजली गिरी और उसका मोबाइल फट गया। उसके चेहरे के चिथड़े उड़ गए और कान गायब ही हो गया । पुलिस ने उसकी पहचान माला खेड़ा निवासी लोकेश चौधरी के रूप में की है ।
घर के एकलौते कमाने वाले की गई जान
ग्रामीणों से जो जानकारी पुलिस को मिली उस जानकारी के अनुसार पुलिस का कहना है कि लोकेश चौधरी मजदूरी का काम करता था। परिवार में उसकी मां, दो बच्चे और पत्नी है। सभी की जिम्मेदारी उसी पर थी। आज सवेरे करीब 10:00 बजे वह काम के लिए घर से निकला था। मालाखेड़ा और आसपास के इलाके में हल्की बारिश हो रही थी । लोकेश करीब 11:00 बजे मालाखेड़ा से बाहर निकल गया था । हल्की बूंदाबांदी के दौरान वह मोबाइल फोन पर बात कर रहा था, इसी दौरान तेज आवाज से बिजली कड़की और सीधे लोकेश के नजदीक आ गिरी। लोकेश उसके चपेट में आ गया। उसका मोबाइल फट गया और उसके चेहरे पर गंभीर घाव हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि उसका चेहरा फट गया और कान तो गायब ही हो गया। उसके चेहरे के अलावा हाथ, गर्दन और कंधे का हिस्सा भी बुरी तरह से झुलस गया था। गंभीर घायल होने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे की सूचना जब परिवार को मिली तो कोहराम मच गया। पुलिस ने फिलहाल लाश को राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है।
इसे भी पढ़े- काशी विश्वनाथ धाम स्थित मानधातेश्वर मन्दिर पर गिरी आकाशीय बिजली, मंदिर का शिखर हुआ क्षतिग्रस्त, देखें वीडियो