घर के दोनो दरवाजे अंदर से थे बंद, पुलिस गेट तोड़ देखा तो शॉकिंग था सीन, सड़ी-गली हालत में मिले मां और 3 संताने

Published : Mar 17, 2023, 03:17 PM ISTUpdated : Mar 17, 2023, 03:20 PM IST
सुसाइड

सार

उत्तराखंड के बागेश्वर शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक मकान से दुर्गंध आने की शिकायत मिलने के बाद आई पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ अंदर का नजारा देखा तो हो गए शॉक। वहीं घर में 4 लोगों की लाश मिलने से इलाकें में फैली सनसनी।

बागेश्वर (bageshwar news). उत्तराखंड के बागेश्वर शहर के जोशीगांव से सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां एक घर से 4 लोगों की क्षत-विक्षत और दुर्गंध आती लाशें मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, इनमें 5-6 माह का मासूम भी शामिल है। पुलिस ने लाशों को बरामद करने के बाद मौत की वजह पता करने के लिए पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला हॉस्पिटल की मॉर्चरी में रखवाया। घर के गेट अंदर से लॉक होने की वजह से पुलिस इसे सुसाइड मान रही है। मामले की जांच बागेश्वर पुलिस कर रही है।

घर से दुर्गंध आने की मिली शिकायत

मामले की जांच कर रही थाना पुलिस ने बताया कि गुरुवार की शाम जोशीगांव से शिकायत मिली की एक घर से अजीब सी दुर्गंध आ रही है इसके साथ ही उस घर में रहने वाले लोगों को भी कुछ दिन से देखा नहीं गया है। इतना पता चलते ही पुलिस थाने के एसपी हिमांशु के वर्मा, एसडीएम हर गिरी के साथ कोतवाल कैलाश नेगी अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। हालाकि यह घर अन्य मकानों से दूर है इसलिए घटना के बारे में देरी से पता चला।

गेट खोल अंदर गए तो बंद करनी पड़ी नाक

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जब बंद घर का गेट तोड़ अंदर गई तो वहां का नजारा देख सन्न रह गई, साथ ही वहां इतनी स्मेल आ रही थी कि उनको अपनी नाक बंद करने के लिए मास्क का सहारा लेना पड़ा। अंदर का नजारा देखा तो एक विवाहित महिला ( 40 साल), नाबालिग बेटा- बेटी (8 साल व 14 साल) के साथ एक 6 माह के मासूम का शव सड़ी गली हालत में बरामद हुआ। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि घर में कपकोट के भनार गांव के रहने वाले भूपाल राम की फैमिली रह रही थी। जहां मृतकों की पहचान भूपाल राम की पत्नी नीमा देवी, बेटी अंजली व बेटा कृष्णा तथा 6 माह के मासूम भास्कर के रूप में हुई। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर उन्हें पीएम के लिए हॉस्पिटल में रखवाया। जहां आज उनका पोस्टमार्टम किया गया।

फैमली ने किया सुसाइड

घटना स्थल की जांच करने के बाद पुलिस ने बताया कि घर में बने दोनो दरवाजे अंदर से बंद थे इसके साथ ही मृत पाए गए 4 लोगों के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं है। इसके साथ ही शवों के हालत को देखकर लगता है कि सुसाइड किए कुछ दिन हो चुके है। वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ कर घर के मुखिया के बारे में पूछा तो पता चला कि वह काफी दिनो से फरार है।

ये वजह हो सकती है परिवार के सुसाइड की

पुलिस ने बताया कि घर का मुखिया भूपाल राम के खिलाफ धोखाधड़ी के कई केस दर्ज है। इसके चलते वह फरार रहता था। पुलिस को उसकी काफी लंबे समय से तलाश है। पुलिस ने बताया की आरोपी ने कई लोगों से ठगी की हुई है। इसके चलते ही वह लोगों और पुलिस से छिपता था। आशंका जताई जा रही है कि वसूली करने या फिर समाज में शर्मिंदा होने से बचने के लिए परिवार ने आत्महत्या का रास्ता चुना होगा। फिलहाल वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। वहीं घटना की जानकारी परिवार की बड़ी जिसकी शादी हो चुकी है उसको दे दी गई है।

इसे भी पढ़े- इंदौर C-21 मॉल में डॉक्टर ने किया सुसाइड, मरने से पहले थिएटर गए-फिल्म शुरू हुई और चौथी मंजिल से लगा दी छलांग

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

बाप रे बाप: 200 रुपए में एक लीटर पेट्रोल, भारत के इस राज्य में बुरी हालत
'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?