जम्मू-कश्मीर के शिक्षक का कमाल, महज इतने दिन में लिख डाली 611 पेजों की पाक 'कुरान'

जम्मु कश्मीर के एक शिक्षक ने पवित्र कुरान को अपनी हैंडराइटिंग में लिख डाला है। इस किताब को लिखने में उन्हें  6 महीने 14 दिन का समय लगा है। 

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के बॉर्डर एरिया से सटे दरहाल मलकान क्षेत्र के मुहम्मद इशाक मलिक ने कमाल कर दिखाया है। 54 वर्षीय मुहम्मद इशाक ने 611 पेजों की पवित्र ग्रंथ कुरान को अपने हाथों से लिखा है। हाथ से लिखी हुई इस कुरान में आप को उतनी ही सफाई और सुंदर हैंड राइटिंग दिखेगी जैसे की कि यह कहीं से प्रिंट कराई गई हो। 

6 माह औऱ 14 दिन में कर दिखाया करिश्मा
बॉर्डर एरिया राजौरी के दरहाल मलकान क्षेत्र के रहने वाले मुहम्मद इशाक ने यह पाक कुरान अपने हाथों से राइटिंग पैड पर लिखा है। मुहम्मद ने बताया कि पूरी कुरान को हाथ से लिखने में उन्हें 6 माह और 14 दिनों का वक्त लग गया।  

Latest Videos

ये भी पढ़ें. पीठ-कमर, घुटने का दर्द मिटाने गजब तरीका, बेलन-चकरी घुमाकर दूर कर देते हैं सालों पुराना मर्ज

बचपन का सपना पूरा हुआ
पेशे से शिक्षक मुहम्मद इशाक ने बताया कि यह उनका बचपन का सपना था कि वह इस पाक कुरान को अपने हाथों से पूरा लिखें। 6 माह और 14 दिन लग गए पूरी कुरान को अपनी हैंडराइटिंग में लिखने में। और खुदा की रहमत रही कि मैं इस काम में कामयाब रहा। 

नई पेन खरीदने के दौरान लिखता था 'बिस्मिल्लाह'
मुहम्मद इशान ने बताया कि बचपन से ही उनकी हैंडराइटिंग बहुत अच्छी थी। वह जब किसी स्टेशनरी की शॉप पर पेन लेने जाते थे तो उसे चेक करने के दौरान बिसम्मिल्लाह लिखते थे। शॉप के ओनर भी यह देखते थे। उन्होंने ही मुझे पाक कुरान लिखने के लिए इनकरेज किया जिसके बाद मैंने इसकी शुरुआत कर दी। मुहम्मद इशाक ने बताया कि उन्होंने पहले कैलिग्राफी से शुरुआत की। वह देखना चाहते थे कि वह इस पवित्र कुराा को पूरा लिख पाने में इंटरेस्ट रे रहा हैं। 

ये भी पढ़ें. गजब ! अब बर्थ डेट को बनाएं मोबाइल नंबर, जानें कैसे?

ड्यूटी के समय कभी निकाली कुरान
मुहम्मद इशाक ने बताया कि वह पेशे से शिक्षक हैं तो कभी भी ड्यूटी ऑवर में उन्होंने कुरान नहीं लिखी। कुरान हमेशा उन्होंने सुबह या फिर शाम को लिखी जिसमें बच्चों और पत्नी ने भी उनको काफी सपोर्ट किया। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में कैसे काम करेगा अंडर वॉडर ड्रोन, IG ने दी पूरी जानकारी #Shorts
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह