तमिलनाडु में फिर होश उड़ाने वाला हादसा, खौलते सूप की कड़ाही में गिरा स्टूडेंट, मदुरै में उबलती खीर में गिरकर हुई थी शख्स की मौत

Published : May 01, 2023, 12:01 PM ISTUpdated : May 01, 2023, 12:03 PM IST
Man dies after falling into vessel of boiling rasa

सार

तमिलनाडु में 8 महीने के अंतराल पर खौलते पकवान की कड़ाही में दुर्घटनावश गिरकर एक और व्यक्ति की मौत हो गई। पड़ोस के तिरुवल्लुर जिले में गर्म रसम(सूप) की कड़ाही में दुर्घटनावश गिर जाने से 21 वर्षीय एक व्यक्ति की जलने से मौत हो गई। 

चेन्नई. तमिलनाडु में 8 महीने के अंतराल पर खौलते पकवान की कड़ाही में दुर्घटनावश गिरकर एक और व्यक्ति की मौत हो गई। पड़ोस के तिरुवल्लुर जिले में गर्म रसम(सूप) की कड़ाही में दुर्घटनावश गिर जाने से 21 वर्षीय एक व्यक्ति की जलने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित एक कॉलेज का छात्र था, जो एक कैटरिंग फर्म में पार्ट-टाइम काम करता था। उन्होंने कहा कि वह पिछले सप्ताह एक विवाह समारोह में मेहमानों को खाना परोस रहा था, तभी यह घटना हुई।

तमिलनाडु में दिल दहलाने वाला हादसा

पुलिस ने बताया कि वह आदमी उस कड़ाही में गिर गया, जिसमें उबलता हुआ रसम मेहमानों को परोसा जाना था। गंभीर रूप से झुलसे पीड़ित को शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ट्रीटमेंट के दौरान 30 अप्रैल को उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। (तस्वीर मदुरै हादसे की है)

ठीक ऐसा ही हादसा जुलाई, 2022 में तमिलनाडु के मदुरै में सामने आया था। इस दु:खद घटना में मदुरै में मंदिर प्रसादम के लिए उबलते हुए पायसम(खीर) की कड़ाही में गिरने से झुलसे व्यक्ति की मौत हुई थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स की पहचान मुथुकुमार के रूप में हुई थी। घटना के बाद उसके बर्तन में गिरने का वीडियो वायरल हो हुआ था। 29 जुलाई,2022 को कड़ाही में गिरा व्यक्ति 65% झुलस गया था। यह पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। एक धार्मिक आयोजन के तहत मुथु मरियमम मंदिर के भक्तों के लिए मदुरै के पझंगनाथम में बड़े बर्तन में पायसम या मीठे चावल पकाए जा रहे थे।

वह व्यक्ति उबलते बर्तन के ऊपर बैठा दिखा था। अचानक बैलेंस बिगड़ने पर वह उबलते हुए पायसम के बर्तन में गिर गया था। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उसे कड़ाही से निकालने की कोशिश की, लेकिन बर्तन इतना गर्म था कि वे ऐसा नहीं कर सके। बाद में पूरा बर्तन लुढ़काना पड़ा।

यह भी पढ़ें

लुधियाना गैस लीक कांड-30 सेकंड में खड़े-खड़े गिरकर मरने लगे थे लोग, पुलिसवाले बचाने पहुंचे, तो वे भी बेहोश हो गए

मोबाइल टॉवर का भार नहीं झेल सकी 10 साल पुरानी बिल्डिंग, देखिए भिवंडी हादसे की दिल दहलाने वालीं तस्वीरें

 

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

बाप रे बाप: 200 रुपए में एक लीटर पेट्रोल, भारत के इस राज्य में बुरी हालत
'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?