अरावली (aravalli news). भीषण गर्मी का दौर शुरू होते ही आगजनी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। ताजा मामला गुजरात के अरावली से सामने आया है। यहां एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने के चलते चार मजदूरों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने पर दमकल की टीम आग में काबू करने की कोशिश कर रही है।आगजनी की घटना मोडासा कस्बे की है।
पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, डायवर्ट करना पड़ा ट्रैफ़िक
दरअसल अरावली के मोडासा इलाके में पटाखे बनाने के और स्टोर करके रखने के कई गोदाम है। यहीं की एक फैक्ट्री में अचानक से भीषण आग लग गई। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पुलिस के साथ दमकल की टीम भी पहुंच गई। लोकल फायर की टीम के आग पर कंट्रोल नहीं कर पाने की स्थिति में गांधीनगर और हिम्मतनगर नगरपालिकाओं की टीमें भी मदद के लिए आ गई। फैक्ट्री में लगी भीषण आग का धुआं कई किमी दूर भी से देखा जा सकता है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया की आगजनी के चलते इतना धुआं निकल रहा है कि आस पास के इलाकों में धुएं का बादल बन गया है। किसी तरह की अन्य अप्रिय घटना ना हो इसके लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को ट्रैफिक भी रोकना पड़ा है।
4 मजदूरों की गई जान, दमकल टीम आग काबू करने में लगी
आग किन कारणों से लगी है इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पर इस भीषण आगजनी के चलते 4 मजदूरों की झुलसने के कारण जान चली गई है। अरावली के पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि 4 लोगों के शव बरामद हुए है। आग बुझाने के सभी प्रयास किए जा रहे है। भीषण आग के चलते जो धुए का गुबार उठ रहा है उसका वीडियो भी सामने आया है।
इसे भी पढ़े- दर्दनाक हादसाः फैक्ट्री में काम करने गई महिला साथ ले गई मासूम को, आगजनी की घटना में हो गया खौफनाक कांड
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.