
सूरत (गुजरात ). दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं। एक तरफ दिल्ली शराब घोटाला (Delhi Liquor scam) मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई ने कल बुलाया है। दूसरी तरफ गुजरात में उनकी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी के करीब 10 पार्षद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
पहले पांच और अब 6 पार्षदों ने छीड़ी आप
दरअसल, शुक्रवार को स्थानीय निकाय में आप के 6 पार्षद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी की मौजूदगी में सभी पार्षदों ने बीजेपी की सदस्यता गृहण की। हालांकि यह पहली बार नहीं है कि आप के पार्षद बीजेपी में शामिल हुए हैं। इससे पहले पिछले साल फरवरी महीने में आप के 5 पार्षदों बीजेपी में शामिल हो गए थे। लेकिन उनमें से एक पार्षद ने वापस आम आदमी पार्टी आ गया था।
सूरत में आप 27 से घटकर 17 पर
बता दें कि गुजरात में फरवरी 2021 में सूरत नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 120 सदस्यीय वाली नगर निगम में से 27 सीटे जीतकर प्रमुखय विपक्ष की पार्टी बनी थी। वहीं सत्ताधारी बीजेपी ने 93 सीटे जीती थीं और कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत सकी थी। लेकिन अब आप के 6 और पार्षदों के बीजेपी में शामिल होने से नगर निगम में ‘आप' के सदस्यों की संख्या घटकर 17 रह गई है।
1.स्वाति बेन कयादा
2. निराली पटेल
3. अशोक धामी
4. किरण भाई खोखणी
5. घनश्याम मकवाणा
6. धर्मेंद्र वावलिया
7. रूता बेन खेनी
8. ज्योति बेन लाठिया
9. भावना बेन सोलंकी
10, विपुल मोवलिया
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.