चलती ट्रेन में अचानक से हुआ अपने मर्डर का आभास, मां को फोन करके गिड़गिड़ाया-'वो मुझे मार डालेंगे, प्लीज मुझे बचा लो'

Published : Mar 07, 2023, 01:12 PM ISTUpdated : Mar 07, 2023, 01:14 PM IST
Assam youth murdered

सार

असम के एक शख्स की चलती ट्रेन में लूटपाट के इरादे से हत्या का मामला सुर्खियों में आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक असम के लुमडिंग के रहने वाले इस शख्स का शव उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में कटा हुआ पाया गया।

गोरखपुर/डिब्रूगढ़. असम के एक शख्स की चलती ट्रेन में लूटपाट के इरादे से हत्या का मामला सुर्खियों में आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक असम के लुमडिंग के रहने वाले इस शख्स का शव उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में कटा हुआ पाया गया। रिपोर्टों से पता चलता है कि मरने से पहले शख्स की अपनी मां को फोन किया था। उसने रोते हुए जान बचाने की गुहार लगाई थी-'मां, प्लीज मुझे बचा लीजिए। मैं आपको फिर नहीं देख पाऊंगा। प्लीज मुझे बचा लो मां।'

पीड़ित की पहचान तूतन डे के रूप में हुई है, जिसकी लाश उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रेलवे ट्रैक पर रहस्यमय तरीके से दो टुकड़ों में कटी हुई पाई गई थी। तूतन डे ट्रेन के एसी कंपार्टमेंट में बेडरोल प्रोवाइडर के तौर पर कार्यरत था। वो 1 मार्च को लुमडिंग से डिब्रूगढ़ पहुंचा था। इसके बाद डिब्रूगढ़ से उसे डिब्रूगढ़-गोरखपुर स्पेशल होली ट्रेन में बेडरोल प्रोवाइडर के रूप में काम संभालना था। मृतक के परिजनों को आशंका है कि तूतन की हत्या ट्रेन के अंदर की गई है और उसके शव को गोरखपुर स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है।

मारे जाने से पहले तूतन ने अपनी मां को फोन किया और उसने आशंका जताई थी कि उसकी हत्या हो सकती है। आशंका है कि संदिग्धों ने उसे मारने की योजना बनाई थी। उसने फोन पर मां से दावा किया कि उसे शनिवार(4 मार्च) की रात मारा जा रहा है। हालांकि शुरू में उसके परिवार को सिर्फ यह भ्रम था कि वो किसी बात को लेकर डरा हुआ हागा। लेकिन जब उसकी मौत की खबर मिली, तब यकीन हुआ कि वो फोन पर सच बोल रहा था। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

"मेरे पति का नाम तूतन डे है। वह 1 मार्च की शाम को लुमडिंग से निकले। लुमडिंग से वह डिब्रूगढ़ स्टेशन गए। वो एसी ट्रेन में बेडरोल के काम में लगे हुए थे। जब बेडरोल मैनेजर से संपर्क किया गया, तो उसे एक स्पेशल ट्रेन में गोरखपुर तक जाने को कहा गया। इसके बाद वो 2 मार्च को गोरखपुर के लिए रवाना हो गए। उन्होंने उसी रात को सामान्य रूप से फोन किया और मुझसे पूछा कि मैंने रात के खाने में क्या खाया है? अगले ही दिन, उन्होंने अचानक घर फोन किया, वो बहुत घबराए हुए लग रहे थे। उन्होंने कहा कि वह पूरी रात सो नहीं पाए। उन्होंने कहा कि वह जीवित नहीं बचेंगे। इसके बाद अपनी मां से बात करने की गुजारिश की। फोन लेने के बाद मेरी सास ने उससे पूछा कि क्या हुआ? वह इतने घबराए हुए थे। पूछने पर जवाब दिया कि ट्रेन में लोग उसे मारने की योजना बना रहे हैं। इसके साथ ही वो रोने लगे कि वे मुझे मार डालेंगे। मां मुझे बचा लो। उन्होंने आखिरी बार मुझे गोरखपुर से फोन किया था। उसने केवल इतना कहा था कि वे उसे मार डालेंगे।”

यह भी पढ़ें

ये असली नहीं नकली नोट हैं, Farzi वेबसीरीज की तर्ज पर घर में ही कर रहा था छपाई, पत्नी ने देख लिया, तो टुकडे़-टुकड़े कर डाले

जब 'जानेमन' के सिर पर खून सवार हुआ, किसी वेबसीरिज के Killer से कहीं अधिक खतरनाक तरीके से दी मौत

 

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

दोस्ती, गुस्सा और कत्ल: गोवा में रूसी नागरिक ने क्यों काटा दो महिलाओं का गला?
PM मोदी ने खोला TMC का 'करप्शन फाइल', मालदा में बोले- 'बंगाल में पलटनो जरूरी है'