एक लेडी ब्लॉगर की हरकत के चलते केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया गया है। यानी अब कोई भी व्यक्ति मंदिर के अंदर फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी नहीं कर पाएगा।
केदारनाथ. एक लेडी ब्लॉगर की हरकत के चलते केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया गया है। यानी अब कोई भी व्यक्ति मंदिर के अंदर फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी नहीं कर पाएगा। यह कड़ा फैसला एक महिला ब्लॉगर द्वारा मंदिर के सामने अपने प्रेमी को प्रपोज करने का हालिया वीडियो वायरल होने के बाद उठाया गया है।
श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने मंदिर परिसर में जगह-जगह बोर्ड लगाए हैं, जिन पर लिखा है, 'मोबाइल फोन के साथ मंदिर परिसर में प्रवेश न करें; मंदिर के अंदर किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी सख्त वर्जित है और आप सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हैं।'
केदारनाथ मंदिर में मोबाइल बैन क्यों?
मंदिर प्रशासन ने लोगों से सभ्य कपड़े पहनने और मंदिर परिसर में तंबू या शिविर लगाने से परहेज करने को भी कहा है। हिंदी और अंग्रेजी में लिखे बोर्डों पर यह भी लिखा है कि आदेशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मीडिया से कहा कि एक धार्मिक स्थान एक निश्चित विश्वास प्रणाली का पालन करता है और भक्तों को उसका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हालांकि बद्रीनाथ धाम से अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन वहां भी ऐसे बोर्ड लगाए जाएंगे।
वायरल वीडियो के बाद इंटरनेट पर बहस छिड़ गई थी। पुजारियों ने इसे लेकर आपत्ति जताई थी। वायरल वीडियो में एक यूट्यूबर लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ केदारनाथ मंदिर के पास घूमती दिखती है। फिर वो घुटनों के बल बैठकर बॉयफ्रेंड को अंगूठी देकर प्रपोज करती है। वहां मौजूद किसी ने यह वीडियो रिकॉर्ड किया था।
केदारनाथ के गर्भगृह में नोट उड़ाने का वीडियो
इसके अलावा जून में सोशल मीडिया पर केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक महिला सफेद साड़ी पहनकर गर्भगृह में नोट उड़ाती हुई दिख रही है। इस वीडियो के सामने आने के बाद श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष की ओर से जांच का आदेश दिया गया था।
यह भी पढ़ें
अयोध्या: सरयू में अश्लील डांस कर लड़की ने बनाई रील, राम की पैड़ी का ऐसा वायरल वीडियो देखकर भड़के लोग