केरल में गैंग रेप: 17 साल की प्रेमिका ने 7 महीने बाद किया प्रेमी और उसके दोस्तों को लेकर चौंकाने वाला खुलासा

Published : Jul 17, 2023, 08:45 AM ISTUpdated : Jul 17, 2023, 08:46 AM IST
Kerala Pathanamthitta Teen Gang Rape

सार

केरल में गैंग रेप का एक चौंकाने वाला केस सामने आया है। 17 साल की एक लड़की से उसे फ्रेंड और जानने वाले दिसंबर, 2022 से लगातार रेप करते आ रहे थे। जून में भी उसके बॉयफ्रेंड ने रेप किया। 

पथानामथिट्टा(Pathanamthitta). केरल में गैंग रेप का एक चौंकाने वाला केस सामने आया है। 17 साल की एक लड़की से उसे फ्रेंड और जानने वाले दिसंबर, 2022 से लगातार रेप करते आ रहे थे। जून में भी उसके बॉयफ्रेंड ने रेप किया। लड़की इतनी डरी हुई थी कि किसी से घटनाओं का जिक्र तक नहीं कर रही थी। लेकिन हाल में जिला बाल कल्याण समिति द्वारा आयोजित काउंसिलिंग सेशन में पीड़िता ने अपने साथ हुए जघन्य कांड का खुलासा किया।

केरल में गैंग रेप का सनसनीखेज मामला, बॉयफ्रेंड पर रेप का आरोप

मामला केरल के अडूर का है। बार-बार यौन उत्पीड़न और गैंग रेप के इस मामले में पुलिस ने पीड़िता के प्रेमी सहित 5 लोगों को अरेस्ट किया गया है। ये हैं-लड़की का प्रेमी सुमेश (19) के अलावा उसका दोस्त शक्ति (18), अनूप (22), अभिजीत (20) और अरविंद (28) शामिल हैं।

बाल कल्याण समिति ने मामला सामने आते ही तत्काल पुलिस को सूचित किया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझा और पीड़िता के बयान दर्ज करते हुए उसका मेडिकल एग्जामिनेशन कराया। पीड़िता के प्रेमी को कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया। उसे ज्यूडिशल कस्टडी में जेल भेज दिया गया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी उसके बाद हुई।

केरल में गैंग रेप की घटनाएं, प्रेमी ने कराया प्रेमिका का रेप

यह मामला आधिकारिक तौर पर जुलाई के पहले सप्ताह में दर्ज किया गया था। पुलिस तब से आरोपियों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने कहा कि पीड़ित को न्याय दिलाने की दिशा में वो कोई कसर नहीं छोड़ेगी। पुलिस मामले में अपनी जांच जारी रखे हुए है। सबूत इकट्ठा कर रही है और आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ एक मजबूत मामला बना रही है।

एक अन्य मामले में जून में केरल की हरिपद फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट के जज साजी कुमार ने 24 साल के एक व्यक्ति को पॉक्सो एक्ट के तहत 135 साल की सजा सुनाई थी। साथ ही 5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया था। आरोपी ने 15 साल की लड़की से रेप किया था।

यह भी पढ़ें

मुंबई SHOCKING PHOTOS: पिकनिक पर पूरी फैमिली की जान जोखिम में आई, बच्चों-पति के सामने समुद्र में डूब गई महिला

कोटा में खेल-खेल में 14 साल की बच्ची ने गले में डाला फंदा, एक मिनट तक तड़प-तड़प कर मौत

 

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

बाप रे बाप: 200 रुपए में एक लीटर पेट्रोल, भारत के इस राज्य में बुरी हालत
'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?