बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कुल्हाड़ी से हत्या, अवैध संबंध बना खूनी वजह?

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक 45 वर्षीय ट्रॉली ऑपरेटर की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। आरोपी रमेश को गिरफ्तार कर लिया गया है, और प्रारंभिक जांच में अवैध संबंध का मामला सामने आया है।

sourav kumar | Published : Aug 28, 2024 5:38 PM IST / Updated: Aug 29 2024, 01:10 PM IST

बेंगलुरु के एयरपोर्ट पर मर्डर। बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आज एक सनसनीखेज घटना की खबर सामने आई है, जिसमें 45 वर्षीय कर्मचारी रामकृष्ण को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया गया। मृतक व्यक्ति एयरपोर्ट पर ट्रॉली ऑपरेटर के तौर पर काम करता था। जानलेवा हमले के बाद तुरंत बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई, जिन्होंने रमेश नाम के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया दिया।

केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में हुए खूनी खेल से चारों तरफ हड़कंप मच गया। मामले पर DCP नॉर्थ ईस्ट ने जानकारी दी कि आरोपी ने धारदार हथियार को बैग में डालकर BMTC के बस से सवार होकर एयरपोर्ट पहुंचा था। इसी वजह से उसके बैग की स्कैनिंग नहीं हो पाई। बाद में इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी रमेश ने Terminal (1) के Arrival से गुजरकर पार्किंग एरिया होते हुए टॉयलेट के पास पहुंचा और उसके बाद ही रामकृष्ण के ऊपर कुल्हाड़ी से ताबातोड़ हमला शुरू कर दिया, जिसके वजह से व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वो जमीन पर गिर गया और फर्श के चारों तरफ खून की नदियां बहने लगी।

Latest Videos

 

 

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चक्कर में मौत का खेल

रिपोर्ट के मुताबिक मौत का खूनी खेल एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चक्कर में खेला गया, जिसमें मृतक का अवैध संबंध आरोपी की वाइफ से था। इस मामले पर पुलिस ने कहा कि वो घटना की जांच में जुट गई है। उसके बाद साक्ष्य के आधार पर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। 

ये भी पढ़ें: दर्दनाक: आंगन में खेलते वक्त साइकल से गिरी 4 साल बच्ची को रौंदकर चली गई कार

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता